दंडाधिकारी धनजी सिंह के अनुसार, शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे जब मनोज तिवारी का रोड शो अरियांव के ब्रह्म स्थान के पास पहुंचा, तभी करीब 25 से 30 युवक हाथों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का झंडा लेकर जुट गए. उन्होंने ‘आरजेडी जिंदाबाद’ और ‘बीजेपी मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.

- अरियांव में ‘आरजेडी जिंदाबाद’ के नारे से मचा हड़कंप
- पुलिस ने रातोंरात की कार्रवाई, एफआईआर में कई युवकों के नाम शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान हुए हंगामे ने अब कानूनी रूप ले लिया है. अरियांव गांव में नारेबाजी और अव्यवस्था फैलाने के आरोप में पुलिस ने 11 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, रविवार सुबह कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 158/25 के तहत आया है. प्राथमिकी डुमरांव मनरेगा के पंचायत तकनीकी सहायक सह दंडाधिकारी धनजी सिंह के आवेदन पर दर्ज की गई है. एफआईआर में सोनु कुमार, सुमन कुमार, सोनु यादव, उमेश यादव, भुअर यादव, गोरख यादव, जीतेश यादव, रोहित यादव, नीरज यादव, मुकेश यादव और अरुण यादव समेत कई अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
दंडाधिकारी धनजी सिंह के अनुसार, शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे जब मनोज तिवारी का रोड शो अरियांव के ब्रह्म स्थान के पास पहुंचा, तभी करीब 25 से 30 युवक हाथों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का झंडा लेकर जुट गए. उन्होंने ‘आरजेडी जिंदाबाद’ और ‘बीजेपी मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान रोड शो बाधित हो गया और मौके पर अफरातफरी मच गई.
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था, हालांकि पुलिस की तत्परता से मामला शांत हो गया.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है और बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है. अधिकारियों का दावा है कि चुनावी माहौल में शांति बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है. वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रोड शो या जनसभा में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नारेबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.






.png)
.gif)







0 Comments