मतदान की तिथि 6 नवंबर तय की गई है. वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने इन चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है.
- 6 नवंबर को होगा मतदान, 14 नवंबर को मतगणना की तारीख तय
- जिला अतिथि गृह में ठहरे सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षक — सुबह 10 से 11 बजे तक मिल सकेंगे नागरिक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत बक्सर जिले की चार विधानसभा सीटों — ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर (अजा) — पर मतदान की तिथि 6 नवंबर तय की गई है. वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने इन चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है.
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बक्सर विधानसभा (संख्या 200) के लिए सामान्य प्रेक्षक विकास गुप्ता (IAS, हरियाणा कैडर) को नियुक्त किया गया है. उनका मोबाइल नंबर 7779833177 तथा ईमेल observerbuxar200@gmail.com है. वे जिला अतिथि गृह, बक्सर के प्रथम तल पर कमरा संख्या 03 में रहेंगे.
राजपुर (अजा) विधानसभा (संख्या 202) के लिए के. विवेकानंदन (IAS, तमिलनाडु कैडर) सामान्य प्रेक्षक होंगे. उनसे मोबाइल 9065330137 या ईमेल gobsv.rajpur202@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है. उनका आवास कमरा संख्या 04, जिला अतिथि गृह के प्रथम तल पर होगा.
डुमरांव विधानसभा (संख्या 201) के लिए एन.ए. गुंडे (IAS, महाराष्ट्र कैडर) सामान्य प्रेक्षक बनाए गए हैं. वे कमरा संख्या 05, जिला अतिथि गृह, बक्सर में रहेंगे. उनका मोबाइल नंबर 8757330137 तथा ईमेल observerdumraon201@gmail.com है.
ब्रह्मपुर विधानसभा (संख्या 199) के लिए प्रभजोत सिंह (IAS, हरियाणा कैडर) सामान्य प्रेक्षक होंगे. उनका मोबाइल नंबर 7779986919 और ईमेल observer199br@gmail.com है. वे जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या 06 में रहेंगे.
इसके अलावा, पुलिस प्रेक्षक के. सेथुरामन (IPS, केरल कैडर) को ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किया गया है. उनसे संपर्क के लिए ईमेल policeobserverbxr@gmail.com उपलब्ध कराया गया है.
वहीं व्यय प्रेक्षक धीरज कुमार गुप्ता (IRS, आयकर विभाग) को सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किया गया है. उनका मोबाइल नंबर 8002612745 तथा ईमेल expenditureobserverls2025@gmail.com है. वे जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या 10, द्वितीय तल पर रहेंगे.
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आम जनता तथा प्रत्याशी पूर्वाह्न 10:00 से 11:00 बजे तक जिला अतिथि गृह, बक्सर में प्रेक्षकों से मिल सकते हैं. मतदान प्रक्रिया से संबंधित शिकायत, सूचना या सुझाव के लिए संबंधित सामान्य, पुलिस या व्यय प्रेक्षक से सीधे मोबाइल, ईमेल या निर्धारित समय पर संपर्क किया जा सकता है.
जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बक्सर ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सभी प्रेक्षक अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.







.png)
.gif)







0 Comments