मतदाता जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली रैली ..

सेविकाओं ने जनसामान्य को मतदान के महत्व के बारे में बताया और कहा कि हर वोट लोकतंत्र की रीढ़ है. उन्होंने लोगों को स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया ताकि एक सशक्त लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम हो सके.







                                         




  • 06 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील
  • महिलाओं और युवाओं को किया गया प्रेरित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में आगामी 06 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज विभिन्न आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रैली निकाली गई. इस रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करना था. सेविकाओं ने स्थानीय ग्रामीणों एवं आमजनों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

रैली के दौरान सेविकाओं ने जनसामान्य को मतदान के महत्व के बारे में बताया और कहा कि हर वोट लोकतंत्र की रीढ़ है. उन्होंने लोगों को स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया ताकि एक सशक्त लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम हो सके.

इस जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया. सेविकाओं ने गीत, नारे और पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 06 नवम्बर को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.










Post a Comment

0 Comments