सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. बक्सर में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है.
- 14 नवंबर को होगी मतगणना, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
- धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में बक्सर जिले में मतदान सम्पन्न हो चुका है, अब 14 नवंबर को मतगणना होनी है. इसी बीच नई दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पूरे बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार, सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. बक्सर में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. मतगणना से पहले जिले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल की तैनाती चौबीसों घंटे की गई है. एसपी शुभम आर्य और डीएम ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है तथा सभी अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. वहीं मतगणना के दिन बक्सर सहित पूरे बिहार में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी जाएगी. संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्त की व्यवस्था की गई है ताकि मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सके.







.png)
.gif)







0 Comments