चयनित अभ्यर्थियों का मुख्य कार्य ग्राहकों से टेलीफोन पर संपर्क स्थापित करना, ‘स्वर्ण मंझूषा योजना’ सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देना और नए ग्राहकों को जोड़ना होगा. इसके अलावा उन्हें ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझकर उचित सुझाव देने और फीडबैक लेने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी.

- संचार कौशल में दक्ष अभ्यर्थियों को मिलेगा प्राथमिकता का लाभ
- ग्राहकों से कॉल पर संपर्क कर आभूषण योजनाओं की जानकारी देना होगा मुख्य कार्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर ::प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान आर.के. ज्वेलर्स ने अपने ग्राहक सेवा नेटवर्क को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से टेलीकॉलिंग स्टाफ (टेलीमार्केटिंग कर्मियों) की भर्ती की घोषणा की है. यह अवसर विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है जो संवाद कला में दक्ष हैं और ग्राहकों से प्रभावी बातचीत कर सकते हैं.
आर.के. ज्वेलर्स के प्रबंधन ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का मुख्य कार्य ग्राहकों से टेलीफोन पर संपर्क स्थापित करना, ‘स्वर्ण मंझूषा योजना’ सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देना और नए ग्राहकों को जोड़ना होगा. इसके अलावा उन्हें ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझकर उचित सुझाव देने और फीडबैक लेने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी.
प्रबंधन ने बताया कि इस पद के लिए अभ्यर्थियों में आत्मविश्वास, शालीन भाषा में संवाद की क्षमता, और ग्राहक सेवा के प्रति समर्पण होना चाहिए. साथ ही प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें कॉल हैंडलिंग, उत्पाद ज्ञान और संवाद कौशल में दक्ष बनाया जाएगा.
आर.के. ज्वेलर्स ने कहा है कि यह अवसर बक्सर और आसपास के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. योग्य उम्मीदवारों को प्रदर्शन के आधार पर वेतन के साथ प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) भी दी जाएगी.
इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा आर.के. ज्वेलर्स, यमुना चौक, बक्सर के कार्यालय में या ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी.
आर.के. ज्वेलर्स की यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि ग्राहकों तक बेहतर सेवा पहुंचाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है.






.png)
.gif)







0 Comments