थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता और बच्चों के उपचार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. यह सम्मान स्वयं थैलेसीमिया एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट के क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञ नारायण हेल्थ, बेंगलुरु के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. सुनील भट्ट ने प्रदान किया.
![]() |
| सम्मान प्राप्त करते प्रियेश व अन्य |
- महाराणा प्रताप भवन, पटना में हुआ समारोह, डॉक्टर्स की मौजूदगी में बढ़ा उत्साह
- डॉ. सुनील भट्ट ने प्रियेश, नसीम नायक और आदिल को किया सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सेवा में वर्षों से सक्रिय रूप से काम कर रही ब्लड बक्सर टीम को शनिवार को पटना में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. मां वैष्णो देवी सेवा समिति और मां ब्लड सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में ब्लड बक्सर के संस्थापक प्रियेश, सामाजिक कार्यकर्ता नसीम नायक और समर्पित सहयोगी आदिल को सम्मानित किया गया.
समारोह का आयोजन महाराणा प्रताप भवन, पटना में किया गया, जहां थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता और बच्चों के उपचार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. यह सम्मान स्वयं थैलेसीमिया एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट के क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञ नारायण हेल्थ, बेंगलुरु के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. सुनील भट्ट ने प्रदान किया.
गौरतलब है कि हाल ही में आयोजित एचएलए मिलान जांच शिविर में ब्लड बक्सर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही. यह शिविर DKMS संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसने थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों के लिए जीवनदायिनी बोन मैरो ट्रांसप्लांट की दिशा में एक बड़ी पहल साबित की.
ब्लड बक्सर के संस्थापक प्रियेश ने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और उनकी टीम को समाज के लिए और अधिक समर्पण के साथ काम करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों और उनके परिवारों के लिए ब्लड बक्सर लगातार निःशुल्क सहायता और जागरूकता अभियान चलाता रहेगा.
इस अवसर पर मां वैष्णो देवी सेवा समिति और मां ब्लड सेंटर के सदस्यों ने भी कहा कि ब्लड बक्सर जैसी संस्थाओं के प्रयासों से ही थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए उम्मीद की किरण और मजबूत होती है.
समारोह में मौजूद लोगों ने ब्लड बक्सर टीम के इस योगदान की सराहना की और थैलेसीमिया के खिलाफ जारी इस मुहिम को समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण करार दिया.







.png)
.gif)







0 Comments