बताया कि घायल महिला की पहचान कौशल्या देवी के रूप में हुई है. वह सुदामा राम की पत्नी हैं और खलासी मोहल्ला, थाना नगर बक्सर की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि पहचान स्थापित होने के बाद पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचना दी.
- चुरामनपुर के पास सड़क हादसे में हुई थी गंभीर रूप से घायल
- थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दी अपडेट जानकारी, परिजनों का पता लगा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : तीन दिन पहले चुरामनपुर के पास सड़क हादसे में एक अज्ञात महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई थी, जिसका इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा था. लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार उसकी पहचान कर ली गई है.
औद्योगिक क्षेत्र थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घायल महिला की पहचान कौशल्या देवी के रूप में हुई है. वह सुदामा राम की पत्नी हैं और खलासी मोहल्ला, थाना नगर बक्सर की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि पहचान स्थापित होने के बाद पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचना दी.
जानकारी मिलते ही गंभीर रूप से घायल कौशल्या देवी का पुत्र सदर अस्पताल बक्सर पहुंच गया है और इलाज की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. पुलिस ने राहत जताई है कि अब महिला के परिजनों को खोज लिया गया है, जिससे बेहतर देखभाल और उपचार में सुविधा हो सकेगी.
वीडियो :







.png)
.gif)







0 Comments