वीडियो : चीनी मिल मोहल्ले में नीचे झूल रहा बिजली तार बना खतरा ..

बताया कि कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही तार को ऊंचा नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

 





                                         







  • छठ से पहले से लटक रहा तार, बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप
  • स्थानीयों ने जताई बड़ी दुर्घटना की आशंका, अधिकारी बोले- निरीक्षण जल्द होगा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चीनी मिल मोहल्ले में बिजली का तार काफी नीचे झूल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. यह स्थिति छठ पर्व से पहले से बनी हुई है, लेकिन अब तक बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

स्थानीय निवासी और वरिष्ठ अधिवक्ता बबन ओझा ने बताया कि कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही तार को ऊंचा नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

वहीं स्थानीय निवासी ललन सिंह और विजय पांडेय ने कहा कि यहां कम से कम एक और खंभा लगाना जरूरी है, ताकि तार सुरक्षित ऊंचाई पर रहे और लोगों की जान को खतरा न हो.

इस मामले में बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल्द ही स्थल का निरीक्षण किया जाएगा और समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments