सड़क की खराब हालात को लेकर विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर राहुल सिंह ने आश्वस्त किया कि अब किसी भी विकास कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- एनएच-120 पर गड्ढों का किया निरीक्षण, विभाग को तुरंत मरम्मत शुरू करने का आदेश
- जनता से किए वादों को पूरा करना है पहली प्राथमिकता : राहुल सिंह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत के बाद डुमरांव के नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह शनिवार की सुबह क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर एक्शन में दिखे। मतगणना के अगले ही दिन उन्होंने डुमरांव–बिक्रमगंज मुख्य पथ एनएच-120 का स्थलीय निरीक्षण किया और सड़क पर उभर आए बड़े-बड़े गड्ढों को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों और विभाग के कार्यपालक अभियंता से बातचीत कर दो दिनों के भीतर सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू करने का स्पष्ट निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि जनता ने उन पर भरोसा जताकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और अब उस भरोसे पर खरा उतरना उनका पहला दायित्व है। राहुल सिंह ने कहा, “चुनाव से पहले जनता से जिन विकास कार्यों का वादा किया गया था, उन्हें पूरा करना मेरी प्राथमिकता है. शपथ ग्रहण से पहले ही हमने समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है. डुमरांव की जनता को बेहतर सड़क, बेहतर सुविधा और तेज विकास देना हमारा लक्ष्य है.”
स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब हालात को लेकर विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर राहुल सिंह ने आश्वस्त किया कि अब किसी भी विकास कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क मरम्मत में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
इस निरीक्षण के दौरान जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक यादव सहित एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत कर जीत की बधाई दी.
गौरतलब है कि हाल ही में सम्पन्न हुई मतगणना में जदयू के एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह ने डुमरांव विधानसभा सीट पर महागठबंधन के माले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा को 2105 मतों से पराजित किया है. पूरे बिहार में इस बार एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है और चर्चाएं हैं कि नई सरकार में डुमरांव के विधायक राहुल सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है.







.png)
.gif)








0 Comments