बताया कि उस दिन दोपहर करीब 2 बजे वे अपने बेटे के साथ कोटा-पटना ट्रेन से बक्सर स्टेशन पर उतरी थीं. प्लेटफॉर्म से बाहर निकलते समय अचानक मोहित भीड़ में कहीं ओझल हो गया. मां ने चीखते हुए उसे पुकारा, पर वह फिर कभी नजर नहीं आया.
- कोटा-पटना ट्रेन से उतरने के बाद हुआ था लापता
- मानसिक रूप से कमजोर बेटे की सलामती के लिए मां कर रही दिन-रात प्रार्थना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के गजाधरगंज वार्ड नंबर 20 निवासी मीना देवी अपने बेटे मोहित कुमार (पिता स्व. बबन ठाकुर) की तलाश में दर-दर भटक रही हैं. 5 सितंबर 2025 से लापता मोहित की खोज में अब तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण परिजनों की चिंता हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है.
मीना देवी ने बताया कि उस दिन दोपहर करीब 2 बजे वे अपने बेटे के साथ कोटा-पटना ट्रेन से बक्सर स्टेशन पर उतरी थीं. प्लेटफॉर्म से बाहर निकलते समय अचानक मोहित भीड़ में कहीं ओझल हो गया. मां ने चीखते हुए उसे पुकारा, पर वह फिर कभी नजर नहीं आया. तब से लेकर आज तक मीना देवी की आंखें स्टेशन के हर रास्ते पर बेटे की तलाश में लगी हैं.
उन्होंने बताया कि लापता होने के दिन मोहित ने हरे रंग की हाफ टी-शर्ट और काले रंग की हाफ पैंट पहन रखी थी. वह नंगे पैर था, रंग गोरा और कद लगभग 5 फीट 5 इंच है. मां ने उसके फोटो लेकर शहर के कोने-कोने में खोजबीन की, पर हर बार निराशा ही हाथ लगी.
तलाश के दौरान यह जानकारी मिली कि 9 अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजे मोहित को न्यू बस स्टैंड के पास वैष्णवी होटल के पास देखा गया था. होटल कर्मियों के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे धक्का देकर अपने साथ ले गया. यह जानकारी मिलते ही मीना देवी का दिल फिर से धड़क उठा, लेकिन अब तक उसका कोई ठिकाना नहीं मिल सका है.
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक के देखे जाने की सूचना के आधार पर अलग-अलग पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द युवक का सुराग लगाया जा सके.
बेटे की सलामती के लिए मां मीना देवी ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है. उनकी आंखों में सिर्फ एक उम्मीद बाकी है—कहीं से उनका मोहित सुरक्षित लौट आए. उन्होंने कहा, “वह मानसिक रूप से कमजोर है, लेकिन मेरा दिल कहता है कि वह ज़रूर लौटेगा. बस एक बार उसे देख लूं, यही भगवान से मेरी आखिरी प्रार्थना है.”







.png)
.gif)







0 Comments