इस ऐतिहासिक आयोजन में करीब 300 लोगों ने शिरकत की और रोटरी द्वारा किए जा रहे निरंतर सामाजिक कार्यों की खुलकर सराहना की. पटना और वाराणसी से पहुंचे रोटेरियन मित्रों ने कार्यक्रम की भव्यता और अनुशासन की प्रशंसा की.
![]() |
| कार्यक्रम मौजूद रोटरी अध्यक्ष व अन्य |
- सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य शिविर और डोनेशन कार्यों को मिला सराहना
- वृक्षारोपण, कंबल वितरण और नारी शक्ति पर विशेष चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कोरांटाडीह में रोटरी बक्सर की ओर से आयोजित पारिवारिक मिलन सह पिकनिक समारोह सामाजिक समरसता और सेवा भावना का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया. इस ऐतिहासिक आयोजन में करीब 300 लोगों ने शिरकत की और रोटरी द्वारा किए जा रहे निरंतर सामाजिक कार्यों की खुलकर सराहना की. पटना और वाराणसी से पहुंचे रोटेरियन मित्रों ने कार्यक्रम की भव्यता और अनुशासन की प्रशंसा की.
कार्यक्रम के दौरान रोटरी बक्सर द्वारा लगातार लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों, सामाजिक सेवा अभियानों और डोनेशन कार्यों की समीक्षा की गई. वक्ताओं ने कहा कि रोटरी बक्सर समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुंचाने के लक्ष्य के साथ निरंतर कार्य कर रहा है. पारिवारिक मिलन के अवसर पर आपसी सौहार्द, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजक गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया. अंताक्षरी और अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
पिकनिक को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम, सेक्रेट्री साहिल भाई, प्रोजेक्ट चेयर कृष्णानंद, राजेश केसरी, सतेंद्र, दीपु भाई, बबली, रोटरेक्ट से सुजीत बाबू, सूरज, राज, प्रीतम, आशीष, सोनू, अनूप, राहुल और प्रिंस बाबू की अहम भूमिका रही. डॉ सीएम सिंह और टी एन चौबे का सहयोग भी सराहनीय बताया गया. प्रदीप जायसवाल, प्रदीप, अंताक्षरी के हीरो विनय, साबित, रोहतासवी, निर्मल कुमार, आशीष, सौरभ, मनोज, दीपक अग्रवाल, प्रभुनाथ जी सहित सभी रोटेरियन मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर वृक्षारोपण, कंबल वितरण, नारी शक्ति और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई. रोटरी बक्सर द्वारा आचार्य नरेंद्र देव स्कूल में सहयोग, पेड़ लगाने, गरीबों में ठेला वितरण और बालिकाओं को साइकिल उपलब्ध कराने जैसे कई सामाजिक कार्यक्रमों का उल्लेख किया गया. रोटरी पदाधिकारियों ने कहा कि ये सामाजिक कार्य आगे भी अनवरत रूप से जारी रहेंगे.





.png)
.gif)







0 Comments