वीडियो : दारोगा होने का झांसा देकर शराब तस्करी की कोशिश, महिला सहयोगी के साथ पकड़ा गया आरोपी ..

पटना और आरा में फर्जी दारोगा बनकर शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है. इसके बावजूद उसने एक बार फिर उसी हथकंडे से शराब की खेप ले जाने का प्रयास किया.  




                                         



  • खुद को छपरा में पदस्थापित दारोगा बताकर पुलिस को धमकाने की कोशिश
  • स्विफ्ट कार से 31.920 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, उत्पाद विभाग की सख्त कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर. वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर गुरुवार शाम उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दारोगा बनकर शराब तस्करी की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को उसकी महिला सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी खुद को दारोगा बताकर पुलिस को झांसा देने और वरीय अधिकारी से बात कराने का दबाव बना रहा था, लेकिन सख्ती के आगे उसकी एक न चली.

उत्पाद विभाग के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति पहले भी पटना और आरा में फर्जी दारोगा बनकर शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है. इसके बावजूद उसने एक बार फिर उसी हथकंडे से शराब की खेप ले जाने का प्रयास किया. चेकपोस्ट पर संदेह के आधार पर एक चार पहिया स्विफ्ट कार को रोका गया, जिसकी तलाशी के दौरान वाहन में शराब छिपाकर रखे जाने का खुलासा हुआ.

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी पशुपतिनाथ के पुत्र रवि किशन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 31 वर्ष बताई गई है. वहीं उसके साथ मौजूद महिला की पहचान पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड निवासी दयानंद ठाकुर की पुत्री अमृता कुमारी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 32 वर्ष है.

तलाशी के दौरान स्विफ्ट कार से अलग-अलग ब्रांड्स की कुल 31.920 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. यह पूरी कार्रवाई गुरुवार शाम करीब 5 बजे उत्पाद निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई.

मामले में उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति खुद को छपरा में पदस्थापित दारोगा बता रहा था. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा कि किसी वरीय अधिकारी से उसकी बात कराई जाए, क्योंकि पुलिस उसे इस तरह रोककर जांच नहीं कर सकती. हालांकि पुलिस की सख्ती के आगे उसकी एक न चली और अंतत: उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments