02 दिसंबर से 04 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों टीमें बक्सर का प्रतिनिधित्व करेंगी. खिलाड़ियों को विदाई देने के मौके पर अधिकारियों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का संदेश दिया गया.
- जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों को दी जीत की शुभकामनाएं और झंडा दिखाकर किया रवाना
- अंडर-14 और अंडर-17 दोनों कैटेगरी में बक्सर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में खेल भावना और उत्साह का माहौल उस समय देखने को मिला जब राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बक्सर की अंडर-14 और अंडर-17 की टीम को सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा किट प्रदान कर पूरे सम्मान और जोश के साथ गंतव्य के लिए रवाना किया गया. रोहतास जिला में 02 दिसंबर से 04 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों टीमें बक्सर का प्रतिनिधित्व करेंगी. खिलाड़ियों को विदाई देने के मौके पर अधिकारियों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का संदेश दिया गया.
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बक्सर डॉ विद्यानन्द सिंह, उप विकास आयुक्त बक्सर आकाश चौधरी, अपर समाहर्ता बक्सर अरुण कुमार सिंह, विनीत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी रवि बहादुर, वरीय उप समाहर्ता आलोक नारायण वत्स, वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा की संयुक्त उपस्थिति रही. खिलाड़ियों को किट प्रदान करने के बाद अधिकारियों ने झंडा दिखाकर टीम को रवाना किया और राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
खिलाड़ियों की सूची भी उत्साह के साथ घोषित की गई.
अंडर-14 बास्केटबॉल टीम
कैम्ब्रिज स्कूल, बक्सर – प्रियाशु मिश्रा, अंश सिंह, ऋषि राज साह
फाउंडेशन स्कूल, बक्सर – अमृत राज, अतुल्य कुमार सिंह, इशान पांडेय, आस्तिक कुमार पांडेय
अंडर-17 बास्केटबॉल टीम
फाउंडेशन स्कूल, बक्सर – अभिषेक कुमार, उत्कर्ष सिंह, आयुष कुमार, सच्चिदानंद पांडेय, रवि कुमार
उच्च विद्यालय खंडरीचा – अभिषेक यादव
कार्यक्रम के दौरान कन्हैया सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, मदन कार्यपालक सहायक, संजय कुमार, राकेश रंजन उपाध्याय, अश्वनी राय, वशिष्ठ प्रसाद और त्रिलोकी नाथ तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और बक्सर को जीत की उम्मीदों से भर दिया.






.png)
.gif)








0 Comments