बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर दिखी गंभीरता, राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनधिकृत कट बंद करने के निर्देश ..

सभी अनधिकृत कट और ओपनिंग को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए. विशेष रूप से अहिरौली के पास स्थित अनधिकृत कट को लेकर डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.

बैठक में चर्चा करते सांसद व अन्य




                                         




  • सांसद सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक
  • दुर्घटनाओं पर लगाम के लिए आईआरएडी–ई-डार, एम्बुलेंस सुविधा और मुआवजा प्रक्रिया पर फोकस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सांसद एवं सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता साफ तौर पर नजर आई, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए अनधिकृत कट और ओपनिंग को बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की इस बैठक में जिले की सड़क व्यवस्था को अधिक सुरक्षित बनाने पर विशेष जोर दिया गया.

बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सड़क दुर्घटना का विवरण समयबद्ध रूप से आईआरएडी और ई-डार पोर्टल पर दर्ज किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं के कारणों का वैज्ञानिक विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके.

सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को जिले में मौजूद सभी अनधिकृत कट और ओपनिंग को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए. विशेष रूप से अहिरौली के पास स्थित अनधिकृत कट को लेकर डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एम्बुलेंस सुविधा को और सुदृढ़ करने, दुर्घटना संभावित स्थलों पर साइड मिरर, सड़क संकेतक, सड़क चिन्हांकन सहित अन्य सड़क सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही दुर्घटना पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजे की बीमा दावा प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए दावा निस्तारण की गति और प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया.

सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शिक्षा, प्रवर्तन, अभियंत्रण और आपात सेवा यानी 4ई सिद्धांतों पर समन्वित कार्रवाई आवश्यक है. बैठक के अंत में यह संदेश दोहराया गया कि सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है.













Post a Comment

0 Comments