फाइनल मुकाबलों में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में दर्शकों को उच्चस्तरीय, रोमांचक और संघर्षपूर्ण हॉकी देखने को मिली. टूर्नामेंट ने जिले में खेल प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया.
- महिला वर्ग में मानसी फाउंडेशन और पुरुष वर्ग में अभिनव क्लब ने जीता खिताब
- समापन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों की खेल भावना और अनुशासन की सराहना की
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : हॉकी गोल्ड कप 2026 का आज भव्य और सफल समापन हुआ. फाइनल मुकाबलों में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में दर्शकों को उच्चस्तरीय, रोमांचक और संघर्षपूर्ण हॉकी देखने को मिली. टूर्नामेंट ने जिले में खेल प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया.
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में मानसी फाउंडेशन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए द रिसरा क्लब को 3–1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. पूरे मैच के दौरान मानसी फाउंडेशन की टीम ने बेहतर तालमेल, आक्रामक रणनीति और मजबूत डिफेंस का परिचय दिया, जिससे वे विजेता बनने में सफल रहीं.
वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में अभिनव क्लब और मातृभूमि स्पोर्ट्स क्लब, बक्सर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. संघर्षपूर्ण मैच में अभिनव क्लब ने एकमात्र निर्णायक गोल दागकर मातृभूमि स्पोर्ट्स क्लब को 1–0 से हराया और विजेता बनने का गौरव हासिल किया.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शशांक शेखर एवं विंध्याचल पाठक मौजूद रहे. अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं.
पुरस्कार वितरण के अंतर्गत विजेता टीम को 11,000 रुपये नगद, उपविजेता टीम को 5,500 रुपये नगद के साथ ट्रॉफी, गिफ्ट, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार प्रदान किए गए.
टूर्नामेंट को सफल बनाने में हॉकी बक्सर के संयोजक और खिलाड़ियों रिशु राज, कामरान खान, सादिक खान, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार पासवान और प्रिंस कुमार पांडे का सराहनीय योगदान रहा. साथ ही इस आयोजन में सलमान खान, जिला सचिव, बक्सर एवं आयोजन – हॉकी बक्सर की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही.
बक्सर हॉकी गोल्ड कप 2026 ने जिले में हॉकी के प्रति उत्साह को नई ऊर्जा दी और आने वाले समय में ऐसे और आयोजनों की उम्मीद जगा दी.




.png)


.png)
.gif)










0 Comments