वार्ड 36 में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला, आदेश के बाद भी नहीं हटा कब्जा ..

अतिक्रमण की वजह से नाली के पानी का निकास पूरी तरह बंद हो गया है. इससे इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है और महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. 







                                         




  • लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश की अनदेखी, नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल
  • एसडीओ अविनाश कुमार बोले, विवाद के कारण रुकी कार्रवाई, जल्द हटेगा अतिक्रमण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद बक्सर के वार्ड संख्या-36 अंतर्गत बड़ी सारीमपुर इलाके में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

वार्ड संख्या-36 की पार्षद तमन्ना खातून ने इस मामले को लेकर समाहर्ता, बक्सर को पत्र लिखकर आदेश को लागू कराने के लिए पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की है. उन्होंने बताया कि बड़ी सारीमपुर निवासी तारा बेगम, पिता स्व. कुतुबुद्दीन खां, पति नवशाद खां द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर करकट का शेड डाल दिया गया है. साथ ही रास्ते में सीढ़ी का निर्माण कर लिया गया है, जिससे गली में रहने वाले लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.

पार्षद के अनुसार अतिक्रमण की वजह से नाली के पानी का निकास पूरी तरह बंद हो गया है. इससे इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है और महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. स्थानीय लोग लंबे समय से इस समस्या से परेशान हैं, लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हट सका है.

तमन्ना खातून ने बताया कि उन्होंने 18 अगस्त 2025 को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष आवेदन दिया था. इस पर परिवाद वाद संख्या 530210118082506333 दर्ज हुआ. सुनवाई के बाद 27 अगस्त 2025 को अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया था, जिसे नगर परिषद को लागू करना था.

हालांकि आदेश के बाद नगर परिषद की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. इसके चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है और इलाके में तनाव बना हुआ है.

इस पूरे मामले पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि मौके पर फोर्स भेजी गई थी, लेकिन वहां कुछ लोगों द्वारा विवाद किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और जांच पूरी होते ही जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल वार्डवासी प्रशासन की ठोस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं, ताकि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटे और इलाके में सामान्य स्थिति बहाल हो सके.








Post a Comment

0 Comments