वीडियो : नशा-मुक्त समाज का संदेश: मॉडल थाना परिसर से उड़े ग्रीन गुब्बारे ..

उपस्थित लोगों को नशा-मुक्त जीवन अपनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई. इसके पश्चात प्रतीकात्मक रूप से ग्रीन गुब्बारे आकाश में छोड़कर यह संदेश दिया गया कि नशा-मुक्त समाज ही स्वस्थ परिवार, सुरक्षित भविष्य और सशक्त राष्ट्र की नींव है.






                                         



  • बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन के नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह रहे मुख्य अतिथि
  • 15 जनवरी को चाणक्य एकेडमी महिला कॉलेज में छात्राओं के लिए नशा विरोधी क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मेडिकल सिटी फाउंडेशन द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज में नशा विरोधी जन-जागरूकता को व्यापक बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मॉडल थाना, बक्सर परिसर के समक्ष ग्रीन गुब्बारा उड़ाकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य नशा-मुक्त समाज के निर्माण का संदेश आमजन तक पहुंचाना रहा.

कार्यक्रम में थाना प्रभारी, बक्सर मनोज कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस दौरान आम नागरिकों, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों तथा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता की. कार्यक्रम की शुरुआत नशे के दुष्प्रभावों पर संक्षिप्त संवाद से हुई, जिसके बाद उपस्थित लोगों को नशा-मुक्त जीवन अपनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई. इसके पश्चात प्रतीकात्मक रूप से ग्रीन गुब्बारे आकाश में छोड़कर यह संदेश दिया गया कि नशा-मुक्त समाज ही स्वस्थ परिवार, सुरक्षित भविष्य और सशक्त राष्ट्र की नींव है.

अपने संबोधन में थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नशा अपराध, सड़क दुर्घटनाओं और सामाजिक अव्यवस्था का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है. इससे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए केवल पुलिस प्रशासन ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. वहीं बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन के निदेशक राम नारायण ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है. इसलिए इसके विरुद्ध निरंतर जन-जागरूकता, शिक्षा और सामाजिक संवाद बेहद जरूरी है.

फाउंडेशन ने जानकारी दी कि नशा मुक्ति अभियान के तहत आगामी 15 जनवरी 2026 को चाणक्य एकेडमी महिला कॉलेज, सरेंजा, बक्सर में छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे युवतियों को नशे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और कानूनी दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा सके.

कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज मानसिंहका, उज्ज्वल महिला विकास केंद्र के सचिव रमा शंकर सिंह, रेड क्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, राहुल जायसवाल, शुभम कुमार, विनोद कुमार, पिंटू सिंघानिया सहित कई गणमान्य नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments