विद्या की देवी की आराधना में डूबा नगर, प्रतिमाओं की स्थापना ने बढ़ाया बसंत पंचमी का उल्लास ..

कहा कि मां सरस्वती की आराधना से समाज में संस्कार, शिक्षा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. युवा शक्ति सरस्वती पूजा समिति का उद्देश्य परंपरा और संस्कृति को जीवंत बनाए रखना है.






                                         


  • विद्या की आराधना में डूबी वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, पत्थर प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा ने बढ़ाया बसंत पंचमी का उल्लास
  • बसंत पंचमी पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती का भव्य दरबार सजा, कॉलोनी में गूंजे जयकारे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नगर की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, वार्ड नंबर 07 में आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. युवा शक्ति सरस्वती पूजा समिति की ओर से विद्या की देवी मां सरस्वती की पत्थर प्रतिमा की स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. पूरे इलाके में भक्ति, संस्कृति और उल्लास का वातावरण बना रहा.

प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. ढोल-नगाड़ों और मंत्रोच्चार के बीच जैसे ही मां की प्रतिमा से आवरण हटाया गया, पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा. कार्यक्रम ने बसंत पंचमी की धार्मिक गरिमा को और भी खास बना दिया.

इस आयोजन की अध्यक्षता विशाल तिवारी एवं किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दीपक राय द्वारा की गई. दोनों ने कहा कि मां सरस्वती की आराधना से समाज में संस्कार, शिक्षा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. युवा शक्ति सरस्वती पूजा समिति का उद्देश्य परंपरा और संस्कृति को जीवंत बनाए रखना है.

मां के पावन दरबार की शोभा बढ़ाने वालों में शुभम सिंह, अमन सिंह, जितेश तिवारी, दीपक राय, बजरंगी सिंह, मोनिट ओझा, बिट्टू चौबे, गुलशन राय, कान्हा सिंह, बलजी पाठक, बिट्टू पांडे, लकी ओझा, गौरव सिंह, अंकुश सिंह, अतुल सिंह सहित बड़ी संख्या में भैया-बहन उपस्थित रहे. सभी ने श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की.

उधर, सोमेश्वर स्थान मल्लाह टोली में भी सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर मां की भव्य मूर्ति को झूले पर विराजमान किया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही. दोनों स्थानों पर कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुए.









Post a Comment

0 Comments