गणतंत्र दिवस पर बक्सर में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ, समाज को मिली नई उम्मीद ..

उन्हें मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य भी करेगा. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का लक्ष्य नशामुक्त समाज का निर्माण करना है और यह केंद्र उस दिशा में एक ठोस पहल है.







                                         




  • जासो रोड स्थित केंद्र का फाउंडेशन निदेशक राम नारायण ने किया उद्घाटन
  • उपचार, काउंसलिंग और पुनर्वास की आधुनिक सुविधाओं से होगा नशा पीड़ितों का मार्गदर्शन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन सोमवार को जासो रोड, काली मंदिर के पास भव्य रूप से संपन्न हुआ. यह केंद्र नशा पीड़ितों के उपचार के साथ-साथ उन्हें पुनः सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन की ओर ले जाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है.

उद्घाटन समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुई, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण बन गया. इसके बाद फाउंडेशन के निदेशक राम नारायण ने रिबन काटकर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात उपस्थित अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने केंद्र का भ्रमण किया और यहां उपलब्ध उपचार, काउंसलिंग तथा पुनर्वास संबंधी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

इस अवसर पर निदेशक राम नारायण ने कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर और चिंताजनक समस्या बन चुका है. यह केंद्र न केवल नशा पीड़ितों को इलाज उपलब्ध कराएगा, बल्कि उन्हें मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य भी करेगा. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का लक्ष्य नशामुक्त समाज का निर्माण करना है और यह केंद्र उस दिशा में एक ठोस पहल है.

बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन के इस प्रयास को सामाजिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य लोग, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे. समारोह को सफल बनाने में राम नारायण, स्नेहा, विवेक कुमार पाठक, सूर्यप्रताप सिंह, हरि मोहन सिंह, प्रभा मिश्रा, अजय कुमार, इंद्रजीत चौबे, सत्येंद्र ओझा, नागेश दत्त पाण्डेय, शमीम खान, तौहीद आलम, मनु सिंह सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

फाउंडेशन की ओर से नशा पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9835651993 भी जारी किया गया है, ताकि जरूरतमंद लोग समय पर सहायता प्राप्त कर सकें.








Post a Comment

0 Comments