नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहसिक जीवन, आज़ाद हिंद फौज के गठन और देश की आज़ादी में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला.
- गांव में गूंजा ‘जय हिंद’, नेताजी की जयंती पर देशभक्ति में रंगे ग्रामीण
- कार्यक्रम के दौरान जोशीले देशभक्ति गीतों ने बांधा समां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारत के संयुक्त तत्त्वावधान में ग्राम बाम धनहा में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पूरे श्रद्धा, सम्मान और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाई गई. कार्यक्रम के दौरान गांव देशप्रेम के रंग में रंगा नजर आया और ‘जय हिंद’ के नारों से वातावरण गूंज उठा.
इस अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं और बुजुर्गों की भागीदारी रही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच सोनालाल तिवारी उपस्थित रहे, जिनका ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत रोहित तिवारी एवं एनवाईवी की ओर से प्रस्तुत जोशीले देशभक्ति गीत से हुई. गीतों ने ऐसा समां बांधा कि मौजूद लोग भाव-विभोर हो उठे और नेताजी के बलिदान को नमन किया.
वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहसिक जीवन, आज़ाद हिंद फौज के गठन और देश की आज़ादी में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि नेताजी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की जीवंत मिसाल हैं.
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया. आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने ग्राम धनहा को गर्व का एक यादगार पल दे दिया.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments