चुनाव गुरुवार को पूरी तरह शांतिपूर्ण, नियम संगत और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुआ. अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष पदों के लिए निर्वाचन संपन्न होने के बाद उनके नामों की घोषणा कर दी गई.
- 164 मतदाताओं में 134 ने डाले वोट, अध्यक्ष पद पर ओमदेव सिंह निर्वाचित
- सचिव पृथ्वीनाथ शर्मा और कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पर जताया अधिवक्ताओं ने भरोसा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव अनुमंडलीय न्यायालय एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को पूरी तरह शांतिपूर्ण, नियम संगत और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुआ. अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष पदों के लिए निर्वाचन संपन्न होने के बाद उनके नामों की घोषणा कर दी गई. जिसके बाद नए पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के हितार्थ बेहतर ढंग से कार्य करने का संकल्प दोहराया.
अध्यक्ष पद के लिए कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतगणना के बाद 57 मत प्राप्त कर वरिष्ठ अधिवक्ता ओमदेव सिंह अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए. अन्य प्रत्याशियों में प्रेम कांत पाण्डेय को 31 मत, वीरेंद्र कुमार सिंह को 23 मत, बलराम सिंह यादव को 16 मत, अनंत नारायण तिवारी को 3 मत तथा देवकांत मिश्र को 3 मत प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद पर हुए मुकाबले को अधिवक्ता संघ के इतिहास का अहम चुनाव माना जा रहा है.
सचिव पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें 88 मत प्राप्त कर पृथ्वीनाथ शर्मा सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किए गए. उनके अलावा वीरेंद्र कुमार तिवारी को 30 मत, पीयूष कुमार पांडे को 10 मत तथा सुनील कुमार तिवारी को 6 मत मिले. सचिव पद पर मिली बड़ी जीत को संगठनात्मक मजबूती का संकेत माना जा रहा है.
कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार और देवानंद गोस्वामी के बीच सीधा मुकाबला हुआ. इसमें अशोक कुमार ने 84 मत प्राप्त कर कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, जबकि देवानंद गोस्वामी को 44 मत मिले. अशोक कुमार से संघ की वित्तीय व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ बनाने की अपेक्षा जताई गई.
मतदान को लेकर उत्साहित दिखे अधिवक्ता
चुनाव प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई और सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए अपराह्न 4:30 बजे परिणाम की घोषणा कर दी गई. कुल 164 मतदाताओं में से 134 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया और दिनभर अनुमंडल न्यायालय परिसर में लोकतांत्रिक माहौल बना रहा.
पदाधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ चुनाव
मतदान केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी अधिवक्ताओं के पहचान पत्रों की जांच की गई. अधिवक्ता कतारबद्ध होकर अनुशासन के साथ मतदान करते नजर आए. निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए तीन आयुक्त नियुक्त किए गए थे, जिनमें अधिवक्ता प्रभानाथ तिवारी, अजय कुमार तिवारी और विक्रमा राम शामिल थे. चुनाव पदाधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजन पांडेय ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया.
अधिवक्ता हितों की रक्षा के लिए करेंगे कार्य - अध्यक्ष
परिणाम घोषित होते ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने बधाई दी. अध्यक्ष ओम देव सिंह ने कहा कि वह अधिवक्ता हितों की रक्षा, संगठन की मजबूती और न्यायिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित टीम अधिवक्ता कल्याण के लिए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करेगी.




.png)


.png)
.gif)








0 Comments