गाँवों में भी शुरु हुई कोरोना से जंग, सामने आ रहे सामाजिक योद्धा ..

कहा कि, घर से किसी अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलते वक्त अच्छे क्वालिटी का मास्क लगाकर निकले. किसी से  बात करते वक्त सामाजिक दूरी बनाए रखें. सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन के आदेश का अनुपालन भी करना बहुत जरूरी है.  

- सिमरी तथा इटाढ़ी में लगातार कार्य कर रहे लोग.
- पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं का मिल रहा साथ.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महामारी का रूप ले चुके कोरोना कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक माना है. इस वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखना भी बेहद जरुरी है.  इसके साथ ही लोगों के समक्ष भोजन की भी समस्या आ रही है.


हालांकि, इन सब को लेकर कई सामाजिक लोग चिंतित हैं और कार्य भी कर रहे हैं. सिमरी गांव के रामो पट्टी में  सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य मुन्ना साह एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना तिवारी के द्वारा गाँव की गलियों में डीडीटी एवं ब्लीचिंग का घोल बनाकर छिड़काव करवाया गया एवं साफ-सफाई भी कराई गई.

इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना तिवारी ने  कहा कि घर के पास साफ-सफाई रखना बेहद जरुरी है. मौसमी बीमारियों से बचने के लिए और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कई  सावधानियां रखनी चाहिए. साबुन से बार-बार हाथ धोएं शरीर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखें. सर्दी,खांसी या बुखार होने पर डॉक्टर से सलाह लें.

वार्ड सदस्य मुन्ना साह ने कहा कि, घर से किसी अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलते वक्त अच्छे क्वालिटी का मास्क लगाकर निकले. किसी से  बात करते वक्त सामाजिक दूरी बनाए रखें. सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन के आदेश का अनुपालन भी करना बहुत जरूरी है.  अपने घर के बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ख्याल रखें तथा घर में ही समय व्यतीत करें.


उधर, जिले के इटाढी प्रखंड के बसुधर गांव में युवाओं द्वारा संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु डीडीटी एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. युवा समाजसेवी रंजन कुमार, गुंजन कुमार, बीडीसी पंकज बसुधरी (गीतकार)समेत अन्य लोगों ने डीडीटी एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कर अपने गली मुहल्लों को सैनिटाइज किया. 

इस दौरान पंकज बसुधरी ने बताया कि, उन्होंने गांव के 50 परिवारों के बीच प्रत्येक व्यक्ति 5 किलो चावल, 5 किलो आटा एवं ढाई किलो आलू घर तक पहुंचाने का कार्य किया है. इस कार्य में प्रमुख सहयोगियों में गणेश सिंह, रंजन सिंह, गुंजन सिंह, शंभू कुशवाहा, अजय गुप्ता, दीपक कुशवाहा, अजय अकेला, सरोज शिखर यादव, रामबाबू सिंह, गोरख रवानी, विशाल रवानी, आदित्य केसरी, शिव चरण सिंह का सहयोग रहा.













Post a Comment

0 Comments