आज वह कई किलोमीटर बाइक चलाकर जहां आवश्यक सामानों को निर्माण केंद्र तक पहुंचा रही हैं वहीं, तैयार मास्क को ब्रह्मपुर प्रखंड समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने का कार्य भी बखूबी कर रही हैं.
- देवी शक्ति की प्रतिमूर्ति बन लड़ रही कोरोना की जंग.
- कई किलोमीटर बाइक चलाकर मास्क पहुंचाने का काम कर रही हैं जीविका कार्यकर्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जहां पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया है वहीं, दूसरी तरफ जीविका के कार्यकर्ता भी लोगों की मदद करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर जीविका के द्वारा मास्क बनाने का कार्य युद्ध स्तर पाए जारी है. हालांकि, बड़ी समस्या यह थी कि, मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति एवं तैयार माल को विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता की जरूरत थी जो पूरी तत्परता से अपना कार्य कर सकें.
ऐसे में इस कार्य के लिए स्थानीय जीविका कार्यकर्ता मुन्नी देवी से बात की गयी और वह सहर्ष तैयार हो गई. उन्होंने ब्रह्मपुर समेत जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में मास्क को पहुंचाने तथा निर्माण के लिए कपड़े तथा अन्य उपयोगी सामानों को लाने के लिए कैरियर का कार्य शुरू कर दिया. दरअसल, जीविका के महिला कार्यकर्ता मुन्नी देवी बाइक भी चलाना जानती हैं. आज वह कई किलोमीटर बाइक चलाकर जहां आवश्यक सामानों को निर्माण केंद्र तक पहुंचा रही हैं वहीं, तैयार मास्क को ब्रह्मपुर प्रखंड समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने का कार्य भी बखूबी कर रही हैं.
मुन्नी बताती है कि, जैसे ही उन्होंने इस विश्वव्यापी वायरस के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. वह इस संकट की घड़ी में देश के लिए कुछ करने का विचार करने लगी. इसी बीच जीविका समूह के द्वारा जब उन्हें जिम्मेदारी मिली तो उनके लिए यह बहुत खुशी की बात थी. उन्होंने बताया कि, उन्हें लंबी दूरी तक बाइक चलाने का अनुभव कभी नहीं था लेकिन अब आराम से यह काम कर ले रही हैं.
मुन्नी देवी के इस जज्बे की सराहना करते हुए जीविका के संचार प्रबंधक रोशन कुमार बताते हैं कि, नवरात्र में लोग देवी शक्ति की उपासना करते हैं. मुन्नी देवी उसी शक्ति की प्रतिमूर्ति बनकर कोरोना की जंग में सेनानी बनी हुई हैं. बता दें कि, जीविका के द्वारा बनाए गए मास्क पुलिस स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य प्रशासनिक घर में इस्तेमाल में ला रहे हैं.














0 Comments