जविपा के द्वारा जागरूकता अभियान के साथ सैनिटाइजर का भी हुआ छिड़काव ..

उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. इसलिए आकांशा ट्रस्ट के  सदस्यों के द्वारा जिले में एक लिस्ट तैयार किया जा रहा है जिसमें गरीब परिवार और जरुरतमंद के बीच लॉकडाउन का पालन करते हुए चावल, आटा, आलू, प्याज, मसाला, नमक के पैकेट का वितरण किया जाएगा.

- राशन वितरण के लिए जरूरतमंद परिवारों की बनाई जा रही सूची
- लोगों से की जा रही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी के तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष और आकांशा ट्रस्ट के संस्थापक ई. रवि प्रकाश अपने गांव सिकठी में साफ सफाई और स्वस्थता अभियान चलाया और पूरे गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया.
ई. रवि ने लोगों को साफ-सुथरा रहते हुए घरों में रहने का अपील की.

उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए एक दूसरे से हाथ न मिलाने और दूरी बनाकर रहने का आग्रह किया. इस दौरान पर ट्रस्ट के मुन्ना ठाकुर, वेदव्यास, मंगलम कुमार, लालजी राम उपस्थित थे. ट्रस्ट के संस्थापक ई.रवि प्रकाश ने बताया कि, कुछ दिन के बाद गरीब जो रोज कमाने और खाने वाले है उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. इसलिए आकांशा ट्रस्ट के  सदस्यों के द्वारा जिले में एक लिस्ट तैयार किया जा रहा है जिसमें गरीब परिवार और जरुरतमंद के बीच लॉकडाउन का पालन करते हुए चावल, आटा, आलू, प्याज, मसाला, नमक के पैकेट का वितरण किया जाएगा.













Post a Comment

0 Comments