रूप से ऐसे लोगों को चिन्हित कर राहत प्रदान की जा रही है जिनके पास राशन कार्ड वगैरह नहीं है. इसके अतिरिक्त जिन 65 हज़ार लोगों के आवेदनों के रिजेक्शन की कमियों को दूर करते हुए राशन कार्ड बनाने की पहल की जा रही है. उनका कार्य भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
- प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने दी जानकारी
- कहा, जिनके राशन कार्ड नहीं उन्हें भी मिलेगी राहत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में राशन कार्ड के जिन 65 हज़ार आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया था उनकी समीक्षा की जा रही है. जिनमें से 10 हज़ार राशन कार्ड को फिर से बनाने के लिए प्रोसेस किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ जिन लोगों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है वह यदि चाहे तो अनुमंडल अथवा जिला प्रशासन के सहयोग से उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराई जाएगी. यह जानकारी जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी.
उन्होंने बताया कि, जिले में आपदा नियंत्रण विभाग के द्वारा नियमित रूप से ऐसे लोगों को चिन्हित कर राहत प्रदान की जा रही है जिनके पास राशन कार्ड वगैरह नहीं है. इसके अतिरिक्त जिन 65 हज़ार लोगों के आवेदनों के रिजेक्शन की कमियों को दूर करते हुए राशन कार्ड बनाने की पहल की जा रही है. उनका कार्य भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
0 Comments