इसके अतिरिक्त बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने के निर्देश सभी संबंधित थानाध्यक्षों को दिया गया है. इससे न सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकेगा.
- प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने दी जानकारी
- लॉक डाउन का अनुपालन कराने का सभी थानाध्यक्षों को निर्दश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के बाद जिले में अब तक कुल 1602 वाहनों पर 13 लाख 34 का जुर्माना लगाया गया है. कई वाहन जब्त भी किए गए हैं. इसके साथ ही 27 मामलों में 50 से अधिक लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही शुरू की जाएगी. यह जानकारी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने कहा कि, सभी अंतर जिला एवं राज्य के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. नदियों में भी लगातार गश्त लगाई जा रही है. काफी संख्या में जिले के बाहर वैसे पुलिसकर्मी जो लोग डाउन में यहां फंस गए हैं उन्होंने भी योगदान किया है. उनके भी सहयोग से लगातार लॉक डाउन का अनुपालन कराने में मदद ली जा रही है. इसके अतिरिक्त बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने के निर्देश सभी संबंधित थानाध्यक्षों को दिया गया है. इससे न सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकेगा. बल्कि, उन अपराधियों पर भी नजर रहेगी जो लॉक डाउन का फायदा उठाकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हो.
0 Comments