हालांकि, एहतियात के तौर पर प्रशासन ने बुधवार को सभी विदेशियों के ब्लड का सैंपल किया. ताकि, उनकी जांच कराई जा सके. उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्राथमिकता के तौर पर कुल 13 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर उसे पटना जांच के लिए भेजा गया.
- इंडोनेशिया और मलेशिया से आए हैं 13 विदेशी पर्यटक
- नया भोजपुर स्थित जामिया अशरफिया मदरसे में ठहरे हैं सभी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के नया भोजपुर में इंडोनेशिया और मलेशिया से आए 13 विदेशी पर्यटकों की लगातार निगरानी की जा रही है. प्रशासन की इन पर कड़ी नजर है. बताया जाता है कि, प्रारंभिक जांच में तो इनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. हालांकि, एहतियात के तौर पर प्रशासन ने बुधवार को सभी विदेशियों के ब्लड का सैंपल किया. ताकि, उनकी जांच कराई जा सके. उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्राथमिकता के तौर पर कुल 13 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर उसे पटना जांच के लिए भेजा गया.
एसडीओ हरेंद्र राम ने बताया कि, प्रतिदिन मेडिकल टीम नया भोजपुर पहुंचकर जामिया अशरफिया मदरसा में रह रहे इन विदेशी पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में अब तक किसी भी विदेशी पर्यटक में करोना संक्रमण या फिर उसके लक्षण नहीं पाए गए हैं. मंगलवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आरबी प्रसाद ने इनकी स्वास्थ्य जांच की और बताया कि, किसी भी विदेशी पर्यटक में कोरोना के लक्षण तो दूर सर्दी जुकाम भी नहीं है. विदेशी पर्यटकों में सात इंडोनेशिया और 4 मलेशिया तथा दो मुंबई से आए हैं. सभी नया भोजपुर स्थित जामिया अशरफिया मदरसे में ठहरे हैं. इनकी स्वास्थ्य जांच कर चुके डॉ.एम.हेशाम ने बताया कि विदेशी पर्यटक 13 जनवरी को ही नया भोजपुर आए हैं. दोनों देश के विदेशी पर्यटकों के साथ एक-एक ट्रांसलेटर है, जो इनकी भाषा की समस्या को सॉल्व करते हैं. डॉ.हेशाम ने बताया कि विदेशी पर्यटक खुद ही काफी पढ़े-लिखे तथा कोरोना संक्रमण से सचेत हैं. यह लोग न सिर्फ सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं, बल्कि साफ सफाई का भी ध्यान रख रहे हैं. इसलिए संक्रमण का खतरा न के बराबर है. बावजूद, काफी एहतियात बरती जा रही है. एसडीओ ने बताया कि विदेशी पर्यटकों पर लगातार नजर रखी जा रही है.













0 Comments