एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवक करीब 15 फीट तक हवा में उछलकर सड़क पर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
रोहिणी भान के पास ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल
एक बाइक पर सवार थे तीन युवक, दूसरे पर दो, वाराणसी रेफर किए गए जख्मी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा–मोहनिया स्टेट हाइवे पर रोहिणी भान के समीप मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से हुआ. दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार सुनाई देने लगी.
मिली जानकारी के अनुसार, चौसा–मोहनिया स्टेट हाइवे पर रोहिणी भान के पास एक बस को ओवरटेक करने के दौरान दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं. एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवक करीब 15 फीट तक हवा में उछलकर सड़क पर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए तीन युवकों को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. दो युवकों के शव पुलिस ने घटनास्थल से अपने कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की.
मृतकों में एक की पहचान सूर्यदेव कुमार, पिता सुभाष पहलवान, निवासी बनारपुर के रूप में हुई है. वह पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था और फरवरी महीने में उसकी शादी होने वाली थी. असमय मौत से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं घायलों की पहचान रितेश सिंह, पिता वंशी सिंह और रूपेश सिंह, पिता नंदकिशोर सिंह, दोनों निवासी बनारपुर के रूप में हुई है. दोनों अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोहनिया की ओर जा रहे थे.
राजपुर थाना प्रभारी निवास कुमार ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हुई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. हालांकि सूत्रों के अनुसार, दोनों मृत युवक कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चंडेश गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments