बताया कि, संस्था ने जिन 50 परिवारों को गोद लिया है लॉक डाउन की अवधि में न सिर्फ उनके राशन आदि का प्रबंध संस्था के द्वारा किया जाएगा बल्कि, उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
- समाजसेवियों ने भी दी सहभागिता, प्रयास की हुई प्रशंशा.
- बांटे गए लॉक डाउन की अवधि में की जाती रहेगी मदद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा गोद लिए गए परिवारों को राशन की तीसरी खेप पहुंचाई गई. इस दौरान फाउंडेशन के निदेशक, सचिव के साथ-साथ कई सामाजिक हस्तियां भी मौजूद रही. सभी ने संस्था के इस प्रयास में जहां सहयोग किया वहीं इस तरह के कार्य की सराहना भी की.
इस बाबत जानकारी देते हुए निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, नगर के बाजार समिति रोड, नया बाजार, तथा मठिया मोड़ के समीप कुल मिलाकर 50 परिवारों को संस्था के द्वारा गोद लिया गया है. जिनको लॉक डाउन के दौरान मदद की जाएगी. इन परिवारों को पूर्व में आटा, चावल, तेल, मसालों के साथ-साथ अन्य दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली खाद्य-सामग्री व साबुन उपलब्ध कराया गया था. दूसरे खेप के रूप में उन्हें चीनी, चायपत्ती, आलू इत्यादि का वितरण किया गया. वहीं, अब तीसरी खेप के रूप में पुनः चावल तथा सोयाबीन इत्यादि का वितरण सभी 50 परिवारों में किया गया. इसके अतिरिक्त मास्क वगैरह भी बाँटे गए. उन्होंने बताया कि, मौके पर उनके साथ साथ साहित्यकार व समाजसेवी कुमार नयन, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. तनवीर फरीदी, जदयू नेत्री लता श्रीवास्तव व संस्थान के मुर्शीद रज़ा व अन्य सदस्य मौजूद रहे.
संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि, संस्था ने जिन 50 परिवारों को गोद लिया है लॉक डाउन की अवधि में न सिर्फ उनके राशन आदि का प्रबंध संस्था के द्वारा किया जाएगा बल्कि, उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लोग डाउन का अनुपालन करते हुए वह अपने अपने घरों में ही रहे जिससे कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.













0 Comments