कोरोना अपडेट: 108 सैम्पल निगेटिव, 68 फिर भेजे गए, फिर मिले चार जमातियों समेत सभी क्वॉरेंटाइन ..

अगर इनकी भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है तो  इन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा हालांकि बड़ा सेवा दिया है कि यदि हार्वेस्टर चालकों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो क्या वह कृषि कार्य में संलग्न हो सकेंगे?

- अब तक की जाँच में जिले में कोई मामला नहीं
- बिहारशरीफ में जमात में शामिल होकर लौटे थे जमाती

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, जिले से 108 लोगों के सैंपल कोरोना जाँच के लिए भेजे गए थे उन सभी 108 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. यानि कि, उनमें कोरोना वायरस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है. 

इसके अतिरिक्त 43 हार्वेस्टर चालकों तथा बिहारशरीफ में तबलीगी जमात में शामिल 4 लोगों समेत कुल 68 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जाँच के लिए पुनः भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं उन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. अगर इनकी भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है तो  इन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा हालांकि बड़ा सेवा दिया है कि यदि हार्वेस्टर चालकों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो क्या वह कृषि कार्य में संलग्न हो सकेंगे? इसका जवाब अभी नहीं मिल पाया है.













Post a Comment

0 Comments