जिले के बाहर रह रहे लोगों को खाने की नहीं, आने की है चिंता ..

तकरीबन 90 फीसद लोग वापस आना चाहते हैं  लेकिन, लॉक डाउन के वजह से ऐसा संभव नहीं है. इसलिए उन्हें उन्हीं राज्यों में बने बिहार भवन तथा अन्य जगहों पर शिफ्ट कराया गया है. 

- आ रहे हैं अनगिनत फोन कॉल पहुंचाई जा रही है मदद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले से बाहर के राज्य अथवा दूसरे देशों में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिस पर अब तक कुल 236 से ज्यादा फोन कॉल आ चुके हैं. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कार्यालय, एसपी ऑफिस, कंट्रोल रूम एवं अन्य अधिकारियों के पास भी अनगिनत फोन कॉल आए हुए हैं. तकरीबन 90 फीसद लोग वापस आना चाहते हैं  लेकिन, लॉक डाउन के वजह से ऐसा संभव नहीं है. इसलिए उन्हें उन्हीं राज्यों में बने बिहार भवन तथा अन्य जगहों पर शिफ्ट कराया गया है. यह जानकारी डीएम अमन समीर ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बाहर रह रहे जिले के जिन लोगों को भोजन आदि की  दिक्कत है  वह भी उन्हें स्थानीय प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.













Post a Comment

0 Comments