दादा तोड़न खान की मजार पर हुई चादर पोशी, आज होगा कव्वाली का महा मुकाबला ..

सालाना उर्स के मौके पर सारीमपुर स्थित दादा तोड़न खान की मजार पर स्थानीय लोगों के द्वारा चादर पोशी की गई. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया तथा लोगों ने अपनी अपनी तरफ से चादर पोशी की. तथा देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी.

 




- देश में अमन और चैन की मांगी गई दुआएं
- गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस, हर्षोल्लास के साथ मौजूद रहे लोग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सालाना उर्स के मौके पर सारीमपुर स्थित दादा तोड़न खान की मजार पर स्थानीय लोगों के द्वारा चादर पोशी की गई. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया तथा लोगों ने अपनी अपनी तरफ से चादर पोशी की. तथा देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी.




इस संदर्भ में जानकारी देते हुए दादा तोड़न खान कमेटी के अध्यक्ष दारा खान ने बताया कि सालाना उर्स के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. शुक्रवार को जौनपुर तथा बक्सर के महिला तथा पुरुष का कव्वालों के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा. चादरपोशी में नदीम खान हो (विक्की), डब्लू, जैकी, निहाल खान(फैजी) सद्दाम खान (रिक्कू) पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी रिंकू खान, पूर्व बीडीसी प्रत्याशी एनाम खान, कमाल खान समेत सारीमपुर के कई लोग मौजूद रहे.






Post a Comment

0 Comments