नगर के आई टी आई मैदान से घोष के ताल पर कदम से कदम मिलाकर संचलन प्रांरभ होकर वीर कुंवर सिंह कालोनी, धोबीघाट होते हुये कालेज गेट से आई टी आई मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ. मार्ग में समाज के नागरिकों व महिलाओं के द्वारा संचलन पर पुष्प वृष्टि कर जगह जगह स्वागत किया गया.
- स्वयं सेवकों ने लोगों को दी नव वर्ष की बधाई
- आई टी आई मैदान से निकलकर पूरे नगर में हुआ पथ संचलन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आज हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर संघ की केशव प्रौढ़ व्यवसायी शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः 05:30 बजे मुनीम चौक भगत सिंह पार्क पर शाखा के स्वयंसेवक एकत्र होकर भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गयी. नगर की विभिन्न गलियों में शुभकामनाएं देते हुये हिन्दू नव वर्ष मंगलमय हो, विक्रम संवत् अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम , जय श्री राम के उदघोष के साथ घंटा घड़ियाल शंख, डमरू बजाकर नव वर्ष का स्वागत किया गया. इस दौरान संघ गीत "भारत माता तेरा आंचल, हरा भरा धानी धानी.
मीठा मीठा चमचम लगता, तेरी ही नदियों का पानी .." गाया जा रहा था.
कार्यक्रम के दौरान जिसमें शाखा कार्यवाह अवनिंद्र कुमार, हीरालाल जी, नगर संघचालक ओम प्रकाश वर्मा, राजेश राघव, राजकुमार, विनोद उपाध्याय, गुप्तेश्वर केशरी, विकास मिश्रा, निशांत, अवधेश पाण्डेय, रवि वर्मा, माधव चंद श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, प्रकाश कुंवर, नंद जी केशरी, लक्ष्मण शर्मा, अविनाश कुमार, मोहन वर्मा समेत दर्जनों स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया.
घोष के ताल पर स्वयंसेवकों का भव्य संचलन :
नव वर्ष के मौके पर पथ संचलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. नगर के आई टी आई मैदान से घोष के ताल पर कदम से कदम मिलाकर संचलन प्रांरभ होकर वीर कुंवर सिंह कालोनी, धोबीघाट होते हुये कालेज गेट से आई टी आई मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ. मार्ग में समाज के नागरिकों व महिलाओं के द्वारा संचलन पर पुष्प वृष्टि कर जगह जगह स्वागत किया गया.
इसके पश्चात् आद्य सरसंघचालक प्रणाम देकर संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के तैल्य चित्र पर जिला संघचालक राम वकील राय, सह जिला संघचालक राधा कृष्ण सिंह, राजेंद्र प्रसाद, ( प्रांत कार्यवाह , दक्षिण बिहार) नगर संघ चालक ओम प्रकाश वर्मा ने पुष्पार्चन किया.
इसके पश्चात् भगवा ध्वज लगाकर बौद्धिक कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत कार्यवाह ने हिन्दू नव वर्ष पर प्रकाश डालते कहा कि भारतीय नव वर्ष का स्वागत प्रकृति बसंत ऋतु के साथ करती है. आज ही के दिन सृष्टि की रचना ब्रम्हा जी द्वारा की गई थी.
कार्यक्रम में नगर कार्यवाह राहुल कुमार, सह नगर कार्यवाह अभिजित, शारीरिक प्रमुख गौरव कुमार, सह शारीरिक प्रमुख सोनू वर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख ईश्वर चंद्र केशरी , सह व्यवस्था प्रमुख नंद जी वर्मा, राजकमल , शिवानंद , अनिल श्रीवास्तव, अमरनाथ वर्मा , अवधेश पाण्डेय , विनोद उपाध्याय , मोहन वर्मा, डॉ रमेश कुमार , डॉ प्रिय रंजन, अक्षय ओझा, देवानंद ,निक्कू ओझा, रौशन कुमार, अविनाश पाण्डेय, विपुल राय समेत सैकडों स्वयंसेवक भी शामिल रहे.
0 Comments