आश्रम के अंदर श्रीराम-जानकी मंदिर में विराजमान भगवान को 56 प्रकार के भोग चढ़ाए जाएंगे. इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने भगवान का प्रसाद ग्रहण करेंगे.
- भगवान श्री राम जानकी को लगेंगे 56 प्रकार के भोग
- आश्रम के महंत के नेतृत्व में आयोजित होंगे कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के नया बाजार स्थित श्रीसीताराम विवाह आश्रम में मंगलवार को पूरे धूम-धाम के साथ अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. आश्रम के अंदर श्रीराम-जानकी मंदिर में विराजमान भगवान को 56 प्रकार के भोग चढ़ाए जाएंगे. इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने भगवान का प्रसाद ग्रहण करेंगे.
प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जानेवाले इस उत्सव के दौरान सुबह से ही भजन और कीर्तन किए जाते हैं. वहीं दोपहर में श्रीराम-जानकी का भव्य श्रृंगार होता है जिसके बाद भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाए जाएंगे तथा श्रीराम-जानकी की आरती उतारी जाएगी. इस सारी प्रक्रिया के दौरान आश्रम के महंत राजाराम शरण दास महाराज सभी गतिविधियों में शामिल होकर अपने हाथों से भगवान को भोग लगाएंगे. सभी कार्यक्रम दिन में 12:00 बजे से आश्रम परिसर में आयोजित किए जाएंगे.
0 Comments