फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रही आंगनबाड़ी सहायिका की गयी नौकरी, हुई चयन मुक्त

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, इटाढ़ी की अनुशंसा पर जिला परियोजना पदाधिकारी (ICDS) बक्सर ने इस मामले में कार्रवाई की. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मायावती कुमारी के दस्तावेज सही नहीं हैं। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से चयन मुक्त कर दिया गया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर







                                            




- इटाढ़ी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 107 की सहायिका हैं मायावती कुमारी 
- अष्टम वर्ग का अंक पत्र एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र पाया गया फर्जी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 107 की सहायिका मायावती कुमारी को फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में उनके पद से चयन मुक्त कर दिया गया है. उनका अष्टम वर्ग का अंक पत्र और स्थानांतरण प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए श्री जगदीश नारायण स्मारक, पूर्व मध्य विद्यालय, चुरामनपुर, जनपद गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) भेजा गया था, जहां से इसे फर्जी करार दिया गया.

सूचना जनसंपर्क कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, इटाढ़ी की अनुशंसा पर जिला परियोजना पदाधिकारी (ICDS) बक्सर ने इस मामले में कार्रवाई की. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मायावती कुमारी के दस्तावेज सही नहीं हैं। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से चयन मुक्त कर दिया गया है.

आगे की कार्रवाई के निर्देश :

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, इटाढ़ी को निर्देश दिया गया है कि चयन मुक्त सहायिका पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके साथ ही मायावती कुमारी को आदेश दिया गया है कि वे 30 दिनों के भीतर सक्षम न्यायालय में अपील दायर कर सकती हैं, यदि वे इस निर्णय को चुनौती देना चाहती हैं.

प्रशासन का कड़ा रुख :

जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर चयन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह कदम सरकारी योजनाओं और सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.










Post a Comment

0 Comments