पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय बबन ओझा ..

कहा कि किसान कांग्रेस नेता बबन ओझा एक कर्मठ एवं सजग नागरिक होने के साथ-साथ किसानों की अगुवाई करने में अक्सर दल और विचारधारा से ऊपर उठकर मानवता के स्तर पर उन्होंने किसानों के साथ साथ कदम में कदम मिलाया था और देश की प्रगति के लिए हमेशा तत्परता प्रदर्शित की थी वह एक सच्चे वह चेतनशील किसान थे.






- प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया नमन
- मौके पर मौजूद रहे कई राजनीतिक लोग
                                     
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसान कांग्रेस नेता स्वर्गीय बबन ओझा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर कई दलों के नेता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन स्थल पूर्व निर्धारित उनके पैतृक निवास स्थान ग्राम गडहिया थाना सिकरौल डॉक्टर सत्येंद्र ओझा के आवास पर हुआ, जिसके अंतर्गत  दोपहर 12:00 बजे उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद किया गया. 

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडेय एवं संचालन कांग्रेस कमेटी के पूर्व लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय ओझा ने किया. 

मौके पर डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि किसान कांग्रेस नेता बबन ओझा एक कर्मठ एवं सजग नागरिक होने के साथ-साथ किसानों की अगुवाई करने में अक्सर दल और विचारधारा से ऊपर उठकर मानवता के स्तर पर उन्होंने किसानों के साथ साथ कदम में कदम मिलाया था और देश की प्रगति के लिए हमेशा तत्परता प्रदर्शित की थी. वह एक सच्चे वह चेतनशील किसान थे साथ ही साथ राजेश कुमार शर्मा ने कुमार नयन की गजल "जो खुद को हरा सके वह मेरे साथ चले  जो मुझे दीये सा जला सके वह मेरे साथ चले.." "कौन कहता है फरिश्ता बनकर जीने के लिए आदमी है, हम तो हम में आदमी जिंदा रहे .." पढ़कर उपस्थित लोगों को खूब आकर्षित किया. 

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला बक्सर के अध्यक्ष अजय ओझा ने स्वर्गीय बबन ओझा को व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर उपस्थित अतिथियों में नेता, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी समाज से सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए. जिसमें क्रॉनिकल इंस्टीट्यूट पटना के निर्देशक कुमार विजय सिंह, निलांबुज द्विवेदी, बच्चन भैया, ग्रामसभा अध्यक्ष अमर ओझा, शशि भूषण पाठक, मनोज उपाध्याय, दीपक तिवारी, दीपक सिंह, विकास सिंह, महेंद्र चौबे, हरेराम यादव, मारकंडेय शुक्ला, नित्यानंद पांडेय, विमलेश सिंह, दुर्गेश तिवारी, हीरामन पासवान, राजभर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, धीरज मिश्रा, कांग्रेस नेता, कामेश्वर पांडेय, ललन मिश्रा, रालोसपा नेता राम आशीष कुशवाहा, निहाल खान, हसन खान, एनाम खान, सत्येंद्र यादव, मनोज पांडेय, अमर ओझा अरविंद पांडेय, लक्ष्मण उपाध्याय शामिल रहे.






Post a Comment

0 Comments