स्वयं को ही समझे प्रत्याशी, समर्पित होकर दिलाएं जीत : भाजयुमो

कहा कि युवा मोर्चा औऱ मूल पार्टी के बीच झंडा व डण्डा का सम्बंध है.अगर पार्टी झंडा है तो युवा मोर्चा उसमें डण्डा है. युवा मोर्चा नेतृत्व की पाठशाला है.इस समय का सही उपयोग करना है.







-लोकसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो की बैठक सम्पन्न
-प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं में भरा जोश


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : "भाजपा युवा मोर्चा प्रधानमंत्री जी का संदेश जन जन तक पहुँचा रहा है. लोकसभा प्रत्याशी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर स्वयं को प्रत्याशी समझ कर अपना सर्वस्व समर्पण कर चुनाव में विजय श्री दिलाएंगे. यह कहना है भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्र का. वह बक्सर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

दरअसल भाजयुमो की जिला बैठक बक्सर के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में सम्पन्न हुई. 
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने की व संचालन जिला महामंत्री प्रदीप मिश्र ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्र पहुंचे थे. उनका स्वागत स्थानीय बाईपास रोड पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया. इस दौरान मुख्य आगामी 5 मई को बक्सर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रस्तावित युवा सम्मेलन में पूरे जिले से युवाओ की सहभागिता व कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की गई.

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवा मोर्चा औऱ मूल पार्टी के बीच झंडा व डण्डा का सम्बंध है.अगर पार्टी झंडा है तो युवा मोर्चा उसमें डण्डा है. युवा मोर्चा नेतृत्व की पाठशाला है.
इस समय का सही उपयोग करना है.

देश मे अभी चुनाव का दौर चल रहा है. चुनाव में एक तरफ धर्म है. दूसरी तरफ विधर्मी लोग है. एक तरफ विकास को प्रतिबद्ध नेतृत्व है तो दूसरी तरफ अराजकता को महिमा मंडित करने वाले लोग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव पूरे दुनिया मे लहरा रहा है. 10 वर्ष पूर्व जो देश पिछड़ा व दब्बू देश जाना जाता था. आज उस देश के तिरंगे को देखते ही दो देशों के बीच सीज फायर हो जाता है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने कोरोना काल मे दुनिया को कोरोना से मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाई. आज भारत विश्व मे एक महाशक्ति के रूप में दिख रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश मे रेल, रोड का अभूतपूर्व विकास हुआ है. नदियों के संवर्धन से लेकर खेत के मजदूरों के विकास को योजना बना कर, सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास को परिभाषित किया है. देश मे युवा कौशल शक्ति को विकसित करने की योजना हो, या कश्मीर से धारा-370 हटाने का कानून लाना, भव्य राम मंदिर निर्माण करवाने में अपनी प्रमुख भूमिका को अक्षरशः निभाई है. देश के किसान हो या फुटपाथी दुकानदार हो सबकी चिंता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक समान की हौ. बिचौलियों का राज खत्म किया है. यह वही देश है, जहां कभी देश के प्रधानमंत्री ने संसद के अंदर कहा था कि दिल्ली से चला 1 रुपया आम जनता तक पहुंचने पर 15 पैसा हो जाता है. आज प्रधानमंत्री जी ने बिचौलियों का राज खत्म कर सीधे खाते में पैसा भेज कर आम जनता को राहत पहुंचाई है.

ऐसे में बक्सर के कार्यकर्ता ने जिस मजबूती के साथ वर्षों से कमल का पताका फहराया है, वैसे ही इस बार प्रधानमंत्री जी के संकल्प 400 पार को मजबूती देते हुए मिथिलेश तिवारी को भारी वोट से जीता कर दिल्ली भेजेंगे.कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विमलेश सिंह ने किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री वेद व्यास चौबे, निक्कू तिवारी, अभिषेक कुमार, निशांत सिंह, अपूर्व तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, वरुण सिंह, अमित पांडेय, अमित मिश्रा,  रजनीश कुमार, अभिनंदन मिश्रा, प्रियरंजन चौबे, अभिषेक पाठक, मण्डल अध्यक्ष प्रतीक सिंह, आमोद पाण्डेय, आनंद ओझा, धन्नजय पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, बिट्टू बाबा, रौशन उपाध्याय, राधाकृष्ण सिंह, पंडित अभय, सुमित मानसिंहका, राहुल दुबे, ओमजी यादव, संदीप राय, दुर्गेश उपाध्याय, मुन्ना तिवारी, दीपक सिंह, अरविंद पासवान, रोहित मिश्रा, राहुल राय, दिलीप कुमार, माझिल ओझा, सर्वेश्वर चौबे, नीरज पाण्डेय, महावीर गुप्ता, विकास राय, आशु राय, बिटु सिंह, रविकांत दूबे, अक्षय ओझा समेत कई लोग उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments