डुमरांव में एलआइसी के मॉडल ब्रांच का हुआ उद्घाटन ..

कहा कि जल्द ही एलआइसी सभी शाखाओं को मॉडल शाखा में बदलने का लक्ष्य रखा है. उसी के तहत डुमरांव शाखा भी पूरी तरह वातानुकूलित और सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है.





..



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141


- पटना मंडल द्वितीय के प्रबंधक ने किया उद्घाटन
- सभी शाखों को मॉडल शाखा में बदलने की योजना

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भारतीय जीवन बीमा निगम के डुमरांव शाखा के मॉडल ब्रांच का उद्घाटन रेलवे स्टेशन रोड के श्री कृष्ण पैलेस बिल्डिंग के नए परिसर में पटना मंडल (द्वितीय) के वरीय मंडल प्रबंधक मुकेश कुमार के हाथों संपन्न हुआ. 

भारतीय जीवन बीमा निगम आने इस दौरान मंडल प्रबंधक ने कहा कि जल्द ही एलआइसी सभी शाखाओं को मॉडल शाखा में बदलने का लक्ष्य रखा है. उसी के तहत डुमरांव शाखा भी पूरी तरह वातानुकूलित और सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है.

इस अवसर पर  पटना मंडल द्वितीय के विपणन प्रबंधक राजेश कुमार, प्रबंधक मधुकर कुमार, बक्सर शाखा के शाखा प्रबंधक अजय कुमार, डुमरांव के शाखा प्रबंधक कृष्ण प्रताप सिंह, वरिष्ठ अभिकर्ता श्रीधर मिश्रा, सभी विकास अधिकारी और डुमरांव शाखा से जुड़े अभिकर्ता मौजूद रहे.






Post a Comment

0 Comments