नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं कर्मी मौजूद रहे उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के कृतित्व के बारे में अपने उद्गार व्यक्त किए. साथ ही साथ में कार्यपालक पदाधिकारी को शुभकामनाएं प्रेषित की.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ विदाई सह सम्मान समारोह
- नगर परिषद सभा कक्ष में उपस्थित रहे विभिन्न वार्डों के पार्षद व कर्मी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया. उन्हें नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरून निशा की अध्यक्षता में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कार्यभार सौंपा.
मौके पर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं कर्मी मौजूद रहे उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के कृतित्व के बारे में अपने उद्गार व्यक्त किए. साथ ही साथ में कार्यपालक पदाधिकारी को शुभकामनाएं प्रेषित की.
यहां बता दें कि नगर परिषद के निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार का तबादला हो गया है. उनके स्थान पर आशुतोष कुमार को नगर परिषद का नया कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. अमित कुमार का केवल तीन महीने में ही स्थानांतरण कर दिया जाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
0 Comments