कुल 50 हितबद्ध रैयतों को 1.34 करोड़ रुपयों इस अवसर पर कैम्प/शिविर में बडी संख्या में हितबद्ध रैयत उपस्थित हुए तथा उनके द्वारा मुआवजा भुगतान से संबंघित प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की गई.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- चौसा थर्मल पावर प्लांट के प्रभावित किसानों के लिए लगा था विशेष कैम्प
- मौके पर मौजूद लारा कोर्ट, जिला प्रशासन व एसटीपीएल के अधिकारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : थर्मल पावर प्लांट के प्रभावित किसानों ने मुआवजा लेना शुरु कर दिया है. पीठासीन पदाधिकारी, भू-अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यस्थापन प्राधिकार, पटना प्रमंडल द्वारा आयोजित विशेष कैम्प कोर्ट में महर्षि च्यवन महाविद्यालय, चौसा में कुल 50 हितबद्ध रैयतों को 1.34 करोड़ रुपयों इस अवसर पर कैम्प/शिविर में बडी संख्या में हितबद्ध रैयत उपस्थित हुए तथा उनके द्वारा मुआवजा भुगतान से संबंघित प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की गई.
हितबद्ध रैयतों जिनको जमीन का मुआवजा दिया गया उनमें महेंद्र प्रसाद बारी, लक्ष्मण उर्फ मंगरु पाण्डेय, संतोष माली, विनोद माली, अशोक माली, राम अवतार सिंह, योगेंद्र सिंह, भूलन सिंह, दयवंती देवी, हरिपूजन सिंह, कलावती देवी, अशोक तिवारी, दीनानाथ हजार, उदय नारायण ठाकुर, शंकर प्रसाद, सुदर्शन सिंह, नंदजी ठाकुर, बाल कुंवर सिंह, माधव सिंह उर्फ बेनी माधव सिंह, प्रदीप कुमार दूबे, डिग्री नारायण दूबे, अनिल कुमार दूबे शामिल रहे.
0 Comments