फेरबदल में कुल 29 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें बक्सर जिले के एसपी भी शामिल हैं. यह तबादला बिहार पुलिस के नए महानिदेशक आलोक राज के कार्यभार संभालने के बाद सबसे बड़ा फेरबदल माना जा रहा है. गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
- पूरे प्रदेश में पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल के साथ 29 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
- बक्सर पुलिस अधीक्षक संभालेंगे सिपाही चयन परिषद के अधीक्षक का पद
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले की घोषणा की गई. इस फेरबदल में कुल 29 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें बक्सर जिले के एसपी भी शामिल हैं. यह तबादला बिहार पुलिस के नए महानिदेशक आलोक राज के कार्यभार संभालने के बाद सबसे बड़ा फेरबदल माना जा रहा है. गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
बक्सर एसपी मनीष कुमार को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती में पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया. उनकी जगह पर दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को बक्सर का नया एसपी नियुक्त किया गया है.
अन्य महत्वपूर्ण तबादले :
औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम को बीएमपी-3 गया का कमांडेंट बनाया गया.
बिहार सैन्य पुलिस-3 बोधगया के कमांडेंट दीपक रंजन को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सैन्य पुलिस के पद पर तैनात किया गया.
शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर का एसपी बनाया गया.
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 का कमांडेंट नियुक्त किया गया.
पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे गौरव मंगला को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, रेल नियुक्त किया गया.
पश्चिमी चंपारण के पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश को एसपी साइबर ट्रेनिंग पोर्टल के पद पर तैनात किया गया.
लखीसराय के एसपी पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो नियुक्त किया गया.
सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्तिकेय के शर्मा को पूर्णिया का एसपी बनाया गया.
कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार को कमजोर वर्ग का अधीक्षक नियुक्त किया गया.
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को मुजफ्फरपुर रेल का एसपी बनाया गया.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया.
शिवहर के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय को बीएमपी-16 का कमांडेंट बनाया गया.
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को पूर्वी चंपारण का एसपी नियुक्त किया गया.
जमुई के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन को पश्चिमी चंपारण का एसपी बनाया गया.
रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार को विशेष शाखा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया.
नवादा के पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया.
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को एसटीएफ का एसपी नियुक्त किया गया.
वैभव शर्मा को कटिहार का एसपी बनाया गया.
नवजोत सिमी को पुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग की पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया.
पटना ग्रामीण के एसपी रोशन कुमार को रोहतास का एसपी बनाया गया.
मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित को गोपालगंज का एसपी बनाया गया.
पटना पूर्वी के नगर पुलिस अधीक्षक भरत सोनी को नालंदा का एसपी बनाया गया.
भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक श्री राज को भोजपुर का एसपी बनाया गया.
पटना मध्य के एसपी चंद्र प्रकाश को जमुई का एसपी बनाया गया.
पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान को नवादा का एसपी बनाया गया.
अजय कुमार को लखीसराय का पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक बमबम चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एसपी नियुक्त किया गया.
इस व्यापक फेरबदल से बिहार पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद की जा रही है, जो कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक होगी.
0 Comments