यदि किसी भी क्षेत्र में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, तो उन्हें सूचित किया जाए. कांग्रेस गरीबों, असहाय मजदूरों, किसानों, महिलाओं, और पिछड़ी जाति के लोगों के घरों पर हो रहे इस अत्याचार के खिलाफ आवाज बनकर खड़ी रहेगी.
- बिहार सरकार की जबरन स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ उठी आवाज
- डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस का अभियान, लोगों को जागरूक करने का प्रयास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में डुमरांव ब्लॉक के खैरही, अटाॅव, और डुमरांव शहर में बिहार सरकार द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. डॉ. पांडेय ने कहा कि जिनकी इच्छा हो, वे ही स्मार्ट मीटर लगवाएं, परन्तु जबरन इसे नहीं लगाया जा सकता.
डॉ. पांडेय के अनुसार, यह जन जागरण अभियान बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. अखिलेश ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी क्षेत्र में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, तो उन्हें सूचित किया जाए. कांग्रेस गरीबों, असहाय मजदूरों, किसानों, महिलाओं, और पिछड़ी जाति के लोगों के घरों पर हो रहे इस अत्याचार के खिलाफ आवाज बनकर खड़ी रहेगी.
इस दौरान डॉ. पांडेय ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे पर विचार करें. उन्होंने बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर से बिजली का बिल पहले जमा करना पड़ेगा, जिससे गरीब परिवारों के लिए परेशानी बढ़ सकती है. उनकी आमदनी सीमित है और महीने भर का खर्च संचय करके वे बिजली, दवा और अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं. स्मार्ट मीटर लगने पर उनके आर्थिक प्रबंधन में मुश्किलें आ सकती हैं.
इस जन जागरण अभियान में त्रिजोगी नारायण मिश्रा, भोला यादव, अनिल कुमार उपाध्याय, कुमकुम देवी, और दिवाकर वर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे, जिन्होंने जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया.
0 Comments