विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन

कहा कि इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों से छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलता है. जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने अधिवेशन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां से प्राप्त मार्गदर्शन सभी छात्रों को अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.








                                            




- छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास का अवसर
- देशभर के प्रतिनिधियों का होगा गोरखपुर में जुटान

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आगामी 22 से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक पांडेय ने की और मंच संचालन की जिम्मेदारी राहुल कुमार ने निभाई. इस अधिवेशन में देशभर के कोने-कोने से छात्र प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें बक्सर से भी कई छात्र शामिल होंगे.

अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने इस अवसर पर बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का संचार करना है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों से छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलता है. जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने अधिवेशन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां से प्राप्त मार्गदर्शन सभी छात्रों को अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.

नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने अधिवेशन को नेतृत्व और लीडरशिप के गुणों के विकास का सशक्त माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि अभाविप द्वारा प्रतिवर्ष इस अधिवेशन का आयोजन छात्रों को नई दिशा देने के लिए किया जाता है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन संजीत यादव ने दिया, जिन्होंने आयोजन में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर सत्यम कुमार, शशिकांत कुमार, मनीष वर्मा, नीतीश कुमार, ज्योति प्रकाश पाठक और हंसराज पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने इस विमोचन समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया.









Post a Comment

0 Comments