साबित खिदमत फाउंडेशन का 14वां मुफ्त चिकित्सा कैंप तैयार, छठ व्रतियों को मिलेगी राहत

विशेष रूप से छठ व्रतियों और अन्य श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी. फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर दिलशाद और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के प्रदेश सचिव ने इस कार्य में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है.








                                            





- सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार के सदस्यों का समर्थन, आकस्मिक सेवाओं के साथ उपलब्ध रहेगी मुफ्त एंबुलेंस
- नाथ बाबा मंदिर, बक्सर तथा गोला घाट पर लगाया जाएगा चिकित्सा शिविर, छठ व्रतियों की सेवा के लिए जुटेगी टीम

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा छठ पर्व के दौरान 14 वर्षों से आयोजित हो रहे मुफ्त चिकित्सा शिविर की तैयारियाँ जोरों पर हैं. इस बार भी यह बक्सर नगर के नाथ बाबा मंदिर तथा गोला घाट के पास लगाया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से छठ व्रतियों और अन्य श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी. फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर दिलशाद और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के प्रदेश सचिव ने इस कार्य में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है.

डॉक्टर दिलशाद ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से फाउंडेशन समाज सेवा में तत्परता से जुटा हुआ है और हर वर्ष छठ पर्व पर दुर्घटनाओं या आकस्मिक चिकित्सा स्थिति के लिए यह शिविर आयोजित किया जाता है. इस सेवा का लाभ सभी वर्गों को मिलता है, जिसमें मुफ्त एंबुलेंस सेवा भी शामिल है. उनका कहना है कि यह पर्व समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का अवसर है और उनके लिए यह सेवा एक जिम्मेदारी के साथ-साथ एक पुनीत कार्य है.

बक्सर की धरती पर इस महान पर्व के लिए आयोजन को लेकर डॉक्टर खालिद ने भी समाज को शुभकामनाएं दी हैं.









Post a Comment

0 Comments