गंगा घाटों पर सवा लाख दीयों से सजेगी देव दीपावली, 15 नवंबर को होगा भव्य आयोजन

बक्सर से बाहर रहने वाले लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह योजना बनाई गई है कि वे अपने घरों पर दीये जलाकर उसकी तस्वीर फेसबुक पर साझा करेंगे, ताकि वे भी महोत्सव का हिस्सा बन सकें.








                                            





- बैठक में समितियों ने दिए सुझाव, आयोजन को और भव्य बनाने पर हुई चर्चा
- बाहर रहने वाले लोग घर पर दीये जलाकर फेसबुक पर तस्वीरें साझा करेंगे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  नगर श्री आदर्श गोशाला में देव दीपावली महोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा नेता मनोज राय ने की. बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष 15 नवंबर को बक्सर के विभिन्न घाटों पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर घाटों पर कुल सवा लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे पूरे शहर में अद्भुत दीपों की रोशनी बिखरेगी.

बैठक में यह निर्णय हुआ कि रामरेखा घाट पर 25,000, सुमेश्वर स्थान घाट पर 10,000, बांग्ला घाट पर 7,000, सूरज घाट पर 5,000, जहाज घाट पर 4,000, पुलिया घाट पर 4,000, सिद्धनाथ घाट पर 10,000, गोलाघाट पर 10,000, सती घाट पर 6,000 और फुआ घाट पर 2,001 दीये जलाए जाएंगे. छोटे और अन्य घाटों पर भी दीयों की सजावट की योजना बनाई गई है ताकि सभी घाट दीपों की रोशनी से जगमगाएं. बेहतर व्यवस्था करने वाली समितियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.

देव दीपावली महोत्सव में बक्सर से बाहर रहने वाले लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह योजना बनाई गई है कि वे अपने घरों पर दीये जलाकर उसकी तस्वीर फेसबुक पर साझा करेंगे, ताकि वे भी महोत्सव का हिस्सा बन सकें.

बैठक में विभिन्न घाट समितियों ने महोत्सव को और आकर्षक बनाने के सुझाव दिए, जिनमें महोत्सव को देखने वालों के लिए विशेष अनुभव प्रस्तुत करने की योजनाएं शामिल हैं.

बैठक में मनोज राय के साथ पंकज मानसिंहका, रोहतास गोयल, ओमजी यादव, सुप्रभात गुप्ता बिट्टू, सुरेश अग्रवाल, अजय कुमार मिश्रा, अजीत राय, सौरभ तिवारी, पंकज ठाकुर, सुमित मानसिंहका, अविनाश कुमार वर्मा, विकास मिश्रा, राजा बाबू समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने महोत्सव की तैयारियों में सहयोग करने का संकल्प लिया.









Post a Comment

0 Comments