तकनीकी मदद से पटना और नालंदा में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने बयान में ठगी में शामिल अन्य लोगों का भी नाम बताया, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है.
- साइबर अपराधियों का जाल, एक गिरफ्तार
- टेलीग्राम ग्रुप के जरिए फंसाए गए व्यक्ति
- 11 खातों में ट्रांजेक्शन, जांच जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से 44 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को हिरासत में लिया. पुलिस टीम ने मामले की तहकीकात शुरू की है और अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, बक्सर नगर के निवासी रोशन श्रीवास्तव, जो शेयर ट्रेडिंग में पहले से रुचि रखते थे, टेलीग्राम के एक ग्रुप से जुड़े थे. इस ग्रुप में उन्हें शेयर निवेश के सुझाव दिए जाते थे. धीरे-धीरे इस ग्रुप के एक व्यक्ति ने उनका विश्वास जीतकर उनसे लाखों रुपये ठग लिए.
बैंक खातों की गहराई से जांच :
शिकायत के आधार पर साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया. जांच में पाया गया कि रोशन के खाते से 11 अन्य बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई, जिनमें से अधिकांश बिहार से बाहर स्थित हैं. ठगों ने बैंक खातों का जाल बिछाकर रुपये की हेराफेरी की.
छापेमारी और गिरफ्तारी :
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया. तकनीकी मदद से पटना और नालंदा में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने बयान में ठगी में शामिल अन्य लोगों का भी नाम बताया, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है.
बड़े पैमाने पर हुआ लेन-देन :
गिरफ्तार अभियुक्त के खाते की जांच में पाया गया कि उसके खाते में 1 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ था. पुलिस की पूछताछ में उसने ठगी में अपनी भूमिका स्वीकार की है.
पुलिस की जांच टीम :
जांच टीम में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना और पुलिस निरीक्षक राम रतन पंडित समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं, जो लगातार मामले की पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि इस ठगी के पूरे मामले का खुलासा किया जा सके.
0 Comments