पूर्व विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुरानी बातों को लेकर बहस करने लगा. विवाद बढ़ता गया और गुस्से में आकर मुकेश ने अपने एक साथी के साथ गोली चला दी, जो सीधे राहुल के पेट में जा लगी और आर-पार हो गयी.

घायल के स्वजनों से पूछताछ करते थानाध्यक्ष








                                            





- गांव में शराब बेचने से रोकने पर हुआ था विवाद, अब छठ पर्व पर युवक पर चली गोली
- पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की, घायल युवक को वाराणसी रेफर किया गया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. चार बजे दिन में राहुल सिंह उर्फ राजा को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली सीधे उसके पेट में लगी और बाएं हाथ में पार हो गई. घटना के बाद परिजनों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, महदेवा गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र राहुल अपने घर के बाहर बैठे थे. उसी दौरान गांव का एक युवक मुकेश सिंह अपने लगभग डेढ़ दर्जन साथियों के साथ मौके पर आ धमका और दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर बहस हो गई. इसी बीच अचानक गोलियां चलाई गईं, जिसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी के बाद सभी आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए.

पुरानी रंजिश का कारण :

परिवारिक सूत्रों के अनुसार, छह माह पूर्व राहुल के पिता जितेंद्र सिंह ने गांव के युवक मुकेश से शराब न बेचने की अपील की थी, जिससे विवाद शुरू हुआ था. इस विवाद में मुकेश ने जितेंद्र के परिवार के साथ मारपीट भी की थी. घटना के बाद जितेंद्र अपनी बहन के पास दिल्ली चले गए थे. छठ पर्व पर दो दिन पहले ही जितेंद्र अपने गांव लौटे थे और शुक्रवार को घर के बाहर बैठे थे. उसी समय मुकेश अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुरानी बातों को लेकर बहस करने लगा. विवाद बढ़ता गया और गुस्से में आकर मुकेश ने अपने एक साथी के साथ गोली चला दी, जो सीधे राहुल के पेट में जा लगी और आर-पार हो गयी.

कहते हैं चिकित्सक :

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. इरफान ने बताया कि राहुल के पेट में गोली लगी, जो बाईं तरफ से पार हो गई. उसे बेहतर इलाज की आवश्यकता थी, जिसके कारण उसे वाराणसी रेफर किया गया. चिकित्सकों के अनुसार, स्थिति गंभीर थी, और इलाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

कहते हैं थानाध्यक्ष :

घटना के बाद धनसोई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह के अनुसार, पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुटी हुई है और जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस द्वारा गांव में पूछताछ जारी है और आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है.










Post a Comment

0 Comments