कहा कि अनुकंपा समिति की मंजूरी के बाद शिक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु 27 उम्मीदवारों का चयन जल्द पूरा किया जाएगा. इस प्रक्रिया को शीघ्रता से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि अनुकंपा आश्रितों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जा सके.
अनुकम्पा समिति की बैठक में मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष व उप विकास आयुक्त |
- अनुकंपा समिति की बैठक में 27 उम्मीदवारों पर चर्चा
- उप विकास आयुक्त ने दी जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला परिषद में अनुकंपा आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ी प्रगति हुई है. शनिवार को जिला परिषद की अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष सरोज देवी, उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल और अनुकंपा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. इस बैठक में कुल 27 अनुकंपा आश्रित उम्मीदवारों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर विचार किया गया और समिति द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की गई.
इस दौरान उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल ने बताया कि लंबे समय से लंबित इस प्रक्रिया को अब अंतिम रूप देने का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि अनुकंपा समिति की मंजूरी के बाद शिक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु 27 उम्मीदवारों का चयन जल्द पूरा किया जाएगा. इस प्रक्रिया को शीघ्रता से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि अनुकंपा आश्रितों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जा सके.
उप विकास आयुक्त ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति का मामला पहले से ही विचाराधीन था, लेकिन अब इसमें गति आ गई है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद द्वारा अनुकंपा नियुक्तियों में पारदर्शिता बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है और सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार पूरी की जा रही हैं.
0 Comments