एनडीआरएफ का मुख्य केंद्र रामरेखा घाट पर बना हुआ था. वही प्रशासन द्वारा भी "मे आई हेल्प यू काउंटर भी लगा हुआ था. इसके साथ ही छठ व्रतियों की सेवा में अलग-अलग संगठनों के लोग भी पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहे थे.
- रामरेखा घाट पर एनडीआरएफ की टीमों ने की विशेष सुरक्षा निगरानी, गोताखोरों ने संभाला मोर्चा
- विभिन्न घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, पूजा समितियों ने अद्भुत सजावट से बक्सर के घाटों को सजाया
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. नगर के केंद्रीय कारा के समीप स्थित सिपाही घाट से अहिरौली गंगा घाट तक गंगा के सभी घाटों पर गोताखोर मौजूद रहे.
सुरक्षा की दृष्टिकोण से एनडीआरएफ की टीमें में गंगा में गश्त करती रही. एनडीआरएफ का मुख्य केंद्र रामरेखा घाट पर बना हुआ था. वही प्रशासन द्वारा भी "मे आई हेल्प यू काउंटर भी लगा हुआ था. इसके साथ ही छठ व्रतियों की सेवा में अलग-अलग संगठनों के लोग भी पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहे थे.
बंगला घाट पर भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन देवी के नेतृत्व तथा वरिष्ठ नेत्री चंद पांडेय की देखरेख में व्रतियों के बीच गाय का दूध, दातुन व चाय का वितरण किया जा रहा था मौके पर स्थानीय बच्चे भी हर्षोल्लास के साथ गंगा घाट से लौट रहे व्रती व उनके स्वजनों को चाय वितरित कर रहे थे.
महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष ने कहा कि छठी मैया और भगवान भास्कर के पूजन का यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व है जो एक साथ मिल कर मजबूत राष्ट्र बनाने का संदेश देता है.
बंगला घाट पर ही गोविंद जायसवाल के द्वारा दूध, दातून व चाय वितरण शिविर आयोजित किया गया था जबकि सिपाही घाट पर पृथ्वी कुमार व उनकी टीम ने चाय वितरण किया. जबकि बाजार समिति रोड में कल्याणी हर्बल के द्वारा संचालक राजन तिवारी के नेतृत्व में लगातार आठवें वर्ष अर्घ्य के लिए दूध, दातुन और चाय का भी वितरण किया गया.
मुनीब चौक पर एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सेवा शिविर में दूध, चाय एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी, आदिल खान, मोहम्मद वकार, शादाब आलम, मोहम्मद इस्तेखार, असलम खान, डॉक्टर जाफर, मोहम्मद इरफान, सरफराज सैफी आदि ने पूरे मनोयोग से व्रतियों की सेवा की.
शादाब आलम ने बताया कि वह कई वर्षों से व्रतियों की सेवा करते आ रहे हैं. नगर के स्टेशन रोड, अंबेडकर चौक, पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास भी सेवा शिविर लगाया गया था.
उधर, रेड क्रॉस के अतिरिक्त साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम के देखरेख में गंगा घाट पर स्वास्थ्य शिविर भी कार्यरत रहा.
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारी सह नप कार्यपालक पदाधिकारी प्रतीक्षा सिंह, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार, रेडक्रास सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी के साथ ही
नगर परिषद की अध्यक्ष कमरुन निशा फरीदी, उनके प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता नियामतुल्लाह फरीदी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रधान लिपिक यशवंत सिंह, सेनेटरी ऑफिसर आशुतोष कुमार भी गंगा तट पर भ्रमण करते हुए तथा बोट से भी सभी गंगा घाटों की निगरानी कर रहे थे.
महापर्व को लेकर शहर के रामरेखा घाट, गोला घाट व अम्बेडकर घाट पर भगवान भास्कर की अद्भुत प्रतिमा रख पूजा समितियों द्वारा पूजा अर्चना की गयी.
रामरेखा घाट को जिला प्रशासन द्वारा आदर्श घाट बनाया गया था, जहां बिजली के आकर्षक डेकोरेशन एवं मंडप, घाट व पेंटिंग के माध्यम से बक्सर की धार्मिक महत्ता एवं छठ की महिमा को दर्शाया गया था.
0 Comments