भगवान शालिग्राम का भव्य विवाह समारोह : अद्भुत आस्था और परंपरा का संगम

आयोजन में द्वार पूजा, द्वार छेकाई और जयमाल जैसी रस्में भी पूर्ण भव्यता के साथ संपन्न की गईं. साथ ही सभी भक्तों के लिए भंडारे का विशेष प्रबंध किया गया, जिसमें बारातियों सहित अन्य श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.






                                            




  • प्रबोधिनी एकादशी पर बक्सर में निकली भगवान शालिग्राम की अलौकिक बारात
  • वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच माता तुलसी संग विधिपूर्वक विवाह संपन्न
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर बक्सर में मारवाड़ी समाज के तत्वावधान में भव्य तुलसी विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भगवान श्री शालिग्राम की बारात निकाली गई, जो नगर भ्रमण के पश्चात पुनः अंबेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका पहुंची. यहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण और परंपरागत विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु स्वरूप श्री शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह सम्पन्न हुआ.

सड़कों पर भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी, जो पुष्पवर्षा के बीच बारात में शामिल होकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते नजर आए. इस आयोजन में द्वार पूजा, द्वार छेकाई और जयमाल जैसी रस्में भी पूर्ण भव्यता के साथ संपन्न की गईं. साथ ही सभी भक्तों के लिए भंडारे का विशेष प्रबंध किया गया, जिसमें बारातियों सहित अन्य श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

गोयल धर्मशाला के पुजारी पंडित अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रबोधिनी एकादशी को देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है, इस दिन से सभी मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. पंडित शर्मा के अनुसार, “भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह इस दिन परंपरानुसार होता है और इस विवाह के माध्यम से सनातन संस्कृति को सजीव रूप में प्रस्तुत किया जाता है.”

बारात में सम्मिलित प्रेमा मानसिंहका ने बताया, “इस आयोजन से हमें सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस तरह के आयोजन हमारी आस्था को और मजबूत करते हैं.” वहीं, विकास मानसिंहका ने कहा कि यह आयोजन सनातन परंपरा को संजोने और भावी पीढ़ियों में सांस्कृतिक मूल्यों को संचारित करने का माध्यम है.

इस अवसर पर मंजू मानसिंहका, मधु मानसिंहका, बदु मानसिंहका, मोना मानसिंहका, रंजना मानसिंहका, अलका मानसिंहका, श्वेता मानसिंहका, नेहा मानसिंहका, संगीता मानसिंहका, भरत मानसिंहका, नीरज, रूपक, परी, पीहू, सौम्या, नव्या, सुहाना, मुस्कान, देवांश, चंद्रकिशोर, रागिनी कुमारी, सुचि कुमारी, संदीप जायसवाल, पूजा जायसवाल, शुशील मानसिंहका, पंकज मानसिंहका, अनिल मानसिंहका सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments